सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरा जुगाड़ अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में 1 बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 15 स्कूली बच्चे और 1 महिला और ड्राइवर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल, सभी घायल स्कूली बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। जबकि मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। यह हादसा सवाई माधोपुर के सूरवाल थाना क्षेत्र के भगवतगढ़ इलाके में मंगलवार सुबह 10 बजे हुआ।
सीओ सिटी दीपक खण्डेलवाल ने बताया कि यह हादसा मंगलवार सुबह 10 बजे हुआ। सभी बच्चे ढाणी मानपुर के रहने वाले है, जो महात्मा गांधी मॉडल स्कूल में पढ़ते थे। सुबह बच्चों से भरा जुगाड़ ढाणी मानपुर से भगवतगढ़ जा रहा था। इसी दौरान जुगाड़ की स्टेयरिंग फेल हो गई और वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
जुगाड़ पलटने से 1 बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 17 बच्चे घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी दीपक खण्डेलवाल, कोतवाली थानाधिकारी प्रमेन्द्र रावत, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पहुंचकर अधिकारियों ने घायल बच्चों के परिजनों के हाल चाल पूछे। वहीं जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना।
एक बच्चे की मौत, महिला सहित 17 लोग घायल…
हादसे में अभिषेक पुत्र मनीष (12) बैरवा की मौके पर मौत हो गई। वहीं काजल (12) पुत्री हरिशंकर, दीपक (17) पुत्र किशनलाल बैरवा, लोकेश (17) पुत्र घासीलाल, पायल (15) पुत्री राजेन्द्र, अंजली (16) पुत्री हंसराज, हरीश (10) पुत्र मुरारी, अरविन्द (15) पुत्र राकेश, अनुष्का (11) पुत्री कालू, मोनिका (15) पुत्री श्रीराम, राजेश (15) पुत्र घासीलाल, विक्रम (14) पुत्र चिरंजीलाल, मन्हेन्द्र (10) पुत्र प्रेम प्रकाश, महिला रामघणी (30) पत्नी हुकुमचंद, ड्राइवर गोवर्धन (40) पुत्र रतिराम मीणा घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक मनीष का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।