डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट मैदान पर हीरो के जैसे दमदार एंट्री मारी है, दरअसल, हाल ही में वॉर्नर बिग बैश लीग में पहुंचे और उनकी एंट्री किसी हीरो से कम नहीं थी। ऐसी एंट्री जो शायद ही क्रिकेट मैदान पर पहले देखी होगी।
हेलिकॉप्टर बिग बैश लीग खेलने पहुंचे डेविड वॉर्नर
वॉर्नर हेलीकॉप्टर से सिडनी के मैदान पहुंचे। हेलीकॉप्टर जैसे ही मैदान पर उतरा वॉर्नर उससे नीचे उतरे। टी शर्ट और शॉर्ट्स में वॉर्नर कैजुअल लुक में नजर आए। उन्होंने वॉर्नर ने हेलीकॉप्टर से उतरने ही दरबाजा खोलने वाले शख्स से हाथ मिलाया और अपना बैग लटका मैदान से बाहर जाने लगे।
Dave Warner.
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2024
In a Helicopter.
Arriving at the SCG.
Here's how it happened. @davidwarner31 @ThunderBBL @scg #BBL13 pic.twitter.com/v7QRCkauH5
टीम के सभी खिलाड़ियों को डेविड वॉर्नर का था इंतजार
सिडनी थंडर के साथी खिलाड़ी गुरिंदर संधु ने कहा है कि इस तूफानी बल्लेबाज का अंदाज बहुत ही निराला था। उन्होंने कहा, यह वॉर्नर का असली अंदाज है, हम बहुत खुश हैं कि वह यहां है। पिछले सीजन में हमारे लिए शानदार रहे थे। भले उन्होंने ज्यादा रन नहीं बना सके लेकिन उन्होंने अपना अनुभव हमारे साथ बांटा।
वॉर्नर ने पिछले सप्ताह अपने घरेलू मैदान एसीसी पर आखिरी टेस्ट मैच खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। वॉर्नर वनडे को अलविदा कह चुके हैं लेकिन टी20 खेलते रहेंगे। सिडनी थंडरका सामना शुक्रवार को सिडनी सिक्सर से होगा। वॉर्नर ने पिछले सत्र में थंडर्स के साथ 2 साल का करार किया था।