शेयर बाजार का बिजनेस या फिर घर से ऑफिस का काम निपटाने के लिए नए साल में ब्रॉडबैंड लगवाने का प्लान कर रहे हैं मगर बजट कम है, तो यह खबर आपके लिए है। आइए आज हम आपको देश के पांच सबसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन सभी प्लान्स की कीमत 500 रुपए से कम है और 4 ऐसे प्लान है, जिनमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए लैंडलाइन कनेक्शन भी मिल जायेगा।
देश के 5 सबसे सस्ते टॉप ब्रॉडबैंड प्लान की लिस्ट
(1) JioFiber 399 रुपए प्लान
Reliance Jio का 399 रुपए का प्लान कंपनी का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को 30 Mbps की इंटरनेट स्पीड, 3.3TB (3300 GB) महीने और सभी नेटवर्क पर ऑनलिमिटेड कॉलिंग के लिए एक मुक्त लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है।
(2) Airtel Xstream Fiber
एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर 499 रुपए प्लान में यूजर्स को 40 Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ, 3.3 TB (3300 GB) डेटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए एक फ्री लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है।
(3) BSNL Bharat Fiber
बीएसएनएल भारत फाइबर 399 रुपए प्लान में ग्राहकों को 30 Mbps इंटरनेट स्पीड और 1टीबी (1000GB) महीने का डेटा मिलता है। इस प्लान में भी ग्राहकों को एक फ्री लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है।
(4) Connect Broadband 499 Plan : कनेक्ट ब्रॉडबैंड के जनवरी स्पीड के साथ 3.3टीपी (3300जीबी) मंथली डेटा मिलता है। इस प्लान में सभी ग्राहकों को एक फ्री लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है।
(5) Alliance Broadband 425 Plan : एलायंस ब्रॉडबैंड के 425 रुपए प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा, 40 Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ Hungama Play और Live TV के सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं।