Bhajan Lal Sharma Oath Ceremony: राजस्थान के मुख्यमंत्री का शुक्रवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग में आयोजित होना प्रस्तावित है। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर आज सुबह 7 बजे से 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक तक रामनिवास बाग के अन्दर संचालित होने वाला यातायात बंद रहेगा। राम निवास बाग के बाहरी रास्तों पर अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्वाध रहेगा। एसएमएस अस्पताल में दिखाने के लिए मरीज एवं उनके परिजन आ-जा सकेंगे।
त्रिमूर्ति सर्कल जेएलएन मार्ग की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को आरोग्य पथ तिराहा से सूचना केन्द्र की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा। सूचना केन्द्र तिराहा से आरोग्य पथ तिराहा की तरफ जाने वाले यातायात को सीधा टोंक रोड पर संचालित किया जाएगा।
सांगानेरी गेट की तरफ से रवीन्द्र रंगमंच, एमडी रोड से म्यूजियम रोड़ और रामनिवास बाग में एमजीडी की तरफ का गेट बंद रहेगा। न्यू गेट, एमआई रोड, सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग से निकले वाले यातायात को डायवर्ट कर एमआई रोड़ से संचालित किया जाएगा।
रोडवेज व निजी बसों का रूट बदला
वहीं 15 दिसंबर को रोडवेज एवं पाईवेट बसों का संचालन सुबह 7 बजे से अग्रांकित अनुसार होगी। जिसमें आगरा रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज एवं प्राईवेट बसे सिन्धी कैम्प से अजमेर रोड सोडाला चौराहा, 200 फुट चौराहा, किसान धर्म कांटा न्यू सांगानेर रोड, बी-2 बाईपास, जवाहर सर्किल, जगतपुरा सीबीआई फाटक, खो-नागोरियान रोड़, आगरा रोड़ से आ व जा सकेगी। दिल्ली रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज एवं प्राईवेट बसें सिन्धी कैम्प, झोटवाड़ा रोड, सीकर रोड, रोड नं 14 से एक्सप्रेस हाई-वे, चंदवाजी से दिल्ली रोड पर आ-जा सकेगी।
अजमेर रोड पर ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
अजमेर रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज एवं प्राईवेट बसे सिन्धी कैम्प से अजमेर रोड 200 फुट चौराहा से अजमेर रोड पर आ-जा सकेगी। टोंक रोड पर संचालित होने वाली रोडवेज एवं प्राईवेट बसे सिंधी कैम्प से अजमेर रोड से सोडाला चौराहा, 200 फुट चौराहा, किसान धर्म कांटा, न्यू सांगानेर रोड, बी-2 बाईपास चौराहा से टोंक रोड पर आ-जा सकेगी।
ये खबर भी पढ़ें:-राजस्थान के नए CM व दोनों डिप्टी सीएम कल लेंगे शपथ… PM मोदी, शाह और नड्डा करेंगे शिरकत