मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Limited) के शेयर 5 फीसदी से बढ़कर 2,165 रुपए के दिन के हाई पर पहुंच गए है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। सरकारी तेज और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) से कंपनी को 1145 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। हालांकि दोपहर ढ़ाई बजे 3.09% की तेजी के साथ 2124.65 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:-SBI Home Loan Offer: होम लॉन के लिए SBI में चल रहा खास ऑफर, 31 दिसंबर तक कर सकते है अप्लाई
क्या है डिटेल
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने शुक्रवार को एक्सचेंजों को अपनी फाइलिंग में कहा, यह ऑर्डर टर्नकी आधार पर पाइपलाइन प्रोजेक्ट (PRPP) के पोर्ट रिप्लेसमेंट से संबंधित है और ऑर्डर मूल्य में सभी में सभी कर और शुल्क शामिल हैं। इस बीच ओएनजीसी के शेयर 1.6 फीसदी बढ़कर दिन के उच्चतम स्तर 199.20 रुपए पर पहुंच गए।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने शेयर बाजार में कहा है कि यह कॉन्ट्रैक्ट, पार्ट रिप्लेसमेंट ऑफ पाइपलाइन प्रोजेक्ट (PRPP) के लिए है। इसके तहत 19 कैटगरी में बंटे हुए लगभग 44.4 किमी लंबी पाइनलाइन बनाने की बात कही है। कंपनी को यह ऑर्डर 15 मई 2024 तक पूरा करना है।