केके शाह हॉस्पिटल्स के शेयरों की बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर लगभग 25 फीसदी के प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुई हैं। केके शाह हॉस्पिटल्स के आईपीओ का प्राइस 45 रुपए था। कंपनी के शेयर सोमवार को 56.10 रुपए पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। मतलब इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को पहले ही दिन हर शेयर पर 11.10 रुपए का तकड़ा फायदा हुआ है। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 58.90 रुपए के हाई पर जा पहुंच हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-Dhanteras 2023: धनतेरस पर इन 5 जगहों पर खर्च पैसा, मिलेगा जबरदस्त रिटर्न, पैसा भी नहीं डूबेगा
13 गुना से ज्यादा सब्सक्राइव हुआ आईपीओ
केके शाह हॉस्पिटल्स का आईपीओ टोटल 13.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल निवेशकों को कोटा 9.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं आईपीओ की दूसरी कैटेगरीज में 17.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। केके आईपीओ का कुल साइज 8.78 करोड़ रुपए का है। केके शाह हॉस्पिटल आईपीओ से मिले फंड का उपयोग मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में करेगा।
3000 शेयर के लिए दांव लगा सकते थे रिटेल निवेशक
केके शाह हॉस्पिटल्स के आईपीओ में खुदरा निवेशक 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 3000 शेयर हैं। मतलब, खुदरा निवेशकों को 135000 रुपए के निवेश करना पड़ा है। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 फीसदी थी, जो कि अब 71.36 फीसदी रह गई है। केके शाह हॉस्पिटल्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 अक्टूबर 2023 को खुला और यह 31 अक्टूबर तक ओपन था। कंपनी के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और एसएमई एक्सचेंज पर लिस्ट हुए हैं।