ED Raid in Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले एक बार ईडी की धमक होने के बाद सियासी माहौल उफान पर आ गया है जहां कांग्रेस ने बीजेपी पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला के जयपुर, सीकर और महवा ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई की और डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ हुई.
वहीं दिनभर से चल रहे ईडी के एक्शन के बाद पहली बार गोविंद सिंह डोटासरा मीडिया के सामने आए जहां उन्होंने कहा कि किसी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ईडी के अधिकारी अपना काम कर रहे हैं और उन्हें काम करने दिया जाए.
ईडी के अधिकारी मेरे से और घर के सभी लोगों से पूछताछ करने चले जाएंगे और किसी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. डोटासरा ने कहा कि ईडी की टीम के जाने के बाद वह समर्थकों से बात करेंगे. बता दें कि ED के अधिकारी डोटासरा के जयपुर सिविल लाइंस सरकारी आवास से चले गए हैं. वहीं अभी उनके सीकर स्थित निजी निवास पर जांच जारी है.
किसान के बेटे को किया गया टारगेट’
वहीं डोटासरा के घर ईडी की रेड पर गहलोत ने कहा कि कल हमनें महिलाओं के लिए 2 अहम गारंटी की घोषणाएं की लेकिन बीजेपी वाले चाहते नहीं है कि हम दलितों और पिछड़ों, महिलाओं को राहत दें. उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ के घर छापा पड़ना बड़ी बात है.
गहलोत ने कहा कि बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा के पास यही काम है उनको बीजेपी ने यही काम दिया है कि यहां से जाकर ईडी में शिकायतें करो और वो हर कहीं की शिकायत लेकर जाते हैं और वहां ईडी की टीम आ जाती है.
डोटासरा किसान के बेटें हैं और लगातार किसानों और मजदूरों की आवाज वह उठाते आए हैं और विपक्ष में रहते हुए भी डोटासरा ने आवाज उठाई और आज इसीलिए उन्हें टारगेट बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हम ईडी से घबराने वाले नहीं है, हमारे यहां पाकिस्तान से टिड्डी आते हैं जो फसलों को चट कर जाते हैं ऐसे ही ईडी बीजेपी की हालत खराब कर उनकी फसलों को चट कर जाएगी.