Australia vs Netherlands: वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रनों के लिहाज से यह विश्व कप की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। वहीं वनडे इतिहास की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम ही था। 2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 275 रनों से हराया था।
वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 399 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 21 ओवर में 90 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की।
मैक्सवेल ने लगाया सबसे तेज शतक
मैक्सवेल (44 गेंदों पर 106 रन) विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये. उन्होंने 40 गेंदों में शतक लगाया. उनके अलावा डेविड वॉर्नर (93 गेंदों पर 104 रन) ने भी शतक लगाया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 399 रन बनाए।
वनडे में सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)
317 – भारत बनाम श्रीलंका, त्रिवेन्द्रम 2023
309 – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड, दिल्ली,
304 – ज़िम्बाब्वे बनाम यूएई, हरारे, 2023
290 – न्यूज़ीलैंड बनाम आयरलैंड, एबरडीन 2008
275 – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, पर्थ 2015 (WC)