IND vs PAK World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा महामुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेला जायेगा। यह मुकाबला दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, दोनों टीमों के बीच यह लीग मैच खेला जायेगा, दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरा जोर लगायेगी। लेकिन इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें खालिस्तानी समर्थकों ने इस मैच को लेकर भारतीय सरकार को धमकी दी है, जिसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए भारतीय टीम की सुरक्षा चार गुना बढ़ा दी है। गुरुवार शाम को भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के साथ अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से नर्मदा होटल लाया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:– AUS vs SA : इन 2 फैसलों की वजह से ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के मैच में बवाल, यहां समझे पूरा गणित, देखें Video
सुरक्षा के घेरे में रहेगा होटल, पाकिस्तान टीम हयात में ठहरी
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भारत के साथ-साथ पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के होटल हयात में ठहरने की व्यवस्था की गई है। वहीं गुजरात पुलिस ने बीते 2 दिनों से होटल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। होटल के आसपास भी पुलिस घेराबंदी कर दी है, इस होटल में सिर्फ पाकिस्तानी टीम और उनके मैनेजमेंट के सदस्य शामिल हैं। इस दौरान किसी अन्य किसी व्यक्ति को होटल में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
अहमदाबाद नो ड्रोन जोन घोषित
भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले को देखते हुए गुजरात पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए 14 अक्टूबर को अहमदाबाद शहर को नो-ड्रोन जोन घोषित किया है। इसके तहत ड्रोन, क्वाडकॉप्टर, विमान, माइक्रोलाइट विमान, हैंड ग्लाइडर, पैरामोटर्स, गर्म हवा के गुब्बारे और पैराशूट उड़ाने पर बैन रहेगा।
वर्ल्ड कप 2023 को लेकर खालिस्तानी आतंकी ने दी थी धमकी
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धमकी दी थी। उसने करीब 15 दिन पहले एक ऑडियो जारी करके कहा था कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दौरान खालिस्ततानी झंडों का सैलाब आयेगा। हालांकि, आतंकी ने भारत-पाकिस्तान मैच का जिक्र नहीं किया था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सावधानी के तौर पर अटर्ल है।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान टीम:- बाबर जम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी