Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है जहां दिल्ली में चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे जारी किए जाएंगे. वहीं चुनावों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है.
मालूम हो कि राजस्थान में 14 जनवरी को मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है जिससे पहले सरकार का गठन होना और विधानसभा सत्र बुलाना जरूरी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजस्थान की सभी 200 सीटों पर एक चरण में ही मतदान करवाया जाएगा.
बता दें कि राजस्थान में चुनाव के दिन तिथि के अनुसार देवउठनी एकादशी भी है ऐसे में बताया जा रहा है कि प्रदेश में मतदान का शुभ मुहूर्त निकला है. देवउठनी एकादशी को ही भगवान विष्णु क्षीरसागर में 4 महीने बाद शयन से जागते हैं.
30 अक्टूबर से होगी नामांकन की शुरूआत
चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक राजस्थान में चुनावों के लिए गैजेट नोटिफिकेशन (नामांकन की शुरूआत) 30 अक्टूबर को होगी. वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 6 नवंबर है. इसके अलावा नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 7 नवंबर को की जाएगी.
वहीं उम्मीदवार अपना नाम वापस 9 नवंबर तक ले सकते हैं. इसके बाद मतदान 23 नवंबर को होगा और 3 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे जारी किए जाएंगे.
युवा वोटर तय करेंगे अगली सरकार!
मालूम हो कि इस बार राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर अगली सत्ता युवा वोटर्स तय करेंगे. आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में करीब 5 करोड़ 27 लाख मतदाता हैं जिनमें 51 प्रतिशत वोटर युवा हैं जिनकी उम्र 18 से 39 साल के बीच हैं. वहीं इस बार चुनावों में पहली बार वोट डालने वाले 22 लाख 6 हजार मतदाता हैं.
2018 की बात करें तो 18 से 39 साल के मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 81 लाख थी, जो 2023 में घटकर 2 करोड़ 73 लाख हो गई है. इसके अलावा ढाई करोड़ से ज्यादा महिला भी इस बार सरकार चुनने में अहम रोल अदा करेंगी.
प्रदेश में 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता
वहीं 2023 की बात करें तो राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है जहां प्रदेश में 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें से 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 पुरूष और 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 422 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं मतदाता सूची में 80 साल से अधिक उम्र के 11.78 लाख मतदाता हैं और 100 साल से अधिक उम्र के 17,241 मतदाता पंजीकृत हैं.
569 पोलिंग बूथ बढ़े
वहीं इस बार विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने 569 पोलिंग बूथ बढ़ाए हैं जहां 2018 में 51 हजार 187 पोलिंग बूथ बनाए गए थे जिसको बढ़ाकर इस बार चुनाव में 51 हजार 756 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इसके अलावा इस बार चुनावों में निर्वाचन आयोग की ओर से दिव्यांग मतदाताओं और 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं के लिए वोट एट होम यानि घर से मतदान करने की व्यवस्था की गई है.
2018 में क्या रहे नतीजे?
वहीं राजस्थान विधानसभा के लिए 2018 में 7 दिसंबर को मतदान हुए थे जिसके नतीजे 11 दिसंबर को घोषित हुए थे. वहीं अलवर की रामगढ़ सीट छोड़कर बाकी 199 सीटों पर मतदान हुआ था जिसमें कांग्रेस ने बीजेपी को मात देते हुए 99 सीटें जीती थी. इसके साथ ही बीजेपी को 73 और मायावती की पार्टी बसपा को 6 और अन्य को 20 सीटें मिलीं थी.