Zen Technologies Share Price : जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 20 अगस्त 2021 को 79.20 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 760 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने 1500% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि बीते कुछ दिनों में जेन टेक्नोलॉलीज लिमिटेड के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि यह निवेशकों को मुनाफा देगा। घरेलू ब्रोकरेज HDFC सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए एक टारगेट प्राइस देते हुए खरीदने की सलाह दी है।
यह खबर भी पढ़ें:-अडानी ग्रुप के इस शेयर पर बढ़ा निवेशकों को भरोसा, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ रहा भाव
जानिए क्या है टारगेट प्राइस
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का टारगेट प्राइस 854 रुपए है। अभी इस शेयर की कीमत 765.45 रुपए है। हालांकि कोरोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी बीते शुक्रवार को यह शेयर 1 फीसदी के करीब गिरकर 765 रुपए पर बंद हुआ है। जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का 52 वीक का हाई लेवल 911.40 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 175.15 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 6434 करोड रुपए है।
रक्षा मंत्रालय ताबड़तोड़ दे रहा है ऑर्डर
जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में अपने निवेशकों को छप्परफांड रिटर्न दिया है। हाल ही में कंपनी को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से 227.65 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। बता दें कि जेन टेक्नोलॉजीज इस ऑर्डर के लिए एकमात्र विक्रेता है। कंपनी अगले 18 महीनों में इस पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कंपनी को मिला 227.65 करोड़ रुपए का ऑर्डर
जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Zen Technologies Limited) को 22 सितंबर को कंपनी को रक्षा मंत्रालय से जीएसटी सहित 227.65 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इससे पहले 5 सितंबर को रक्षा मंत्रालय ने ही 123.3 करोड़ रुपए (18 फीसदी जीएसटी सहित) का ऑर्डर दिया। कंपनी के कुल ऑर्डर दिया। आकंड़ों को देखें तो कंपनी को कुल ऑर्डर में 819.21 करोड़ रुपए के ट्रेनिंग सिम्युलेटर और 648.11 करोड़ रुपए के काउंटर ड्रोन सिस्टम शामिल हैं।