Gensol Engineering Ltd Share Price Hike: शेयर मॉर्केट में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव चल रहा है। कई सरे एक झटके में निवेशकों को बंपर रिटर्न दे रहे हैं तो कई नैया डूबो रहे हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग लि. के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी का शेयर 5% की तेजी के साथ 11:55 बजे 2086 रुपए पर जा पहुंचा है। जेनसोल कंपनी में शेयरों में तेजी आने की वजह का एक बड़ा कारण यह है कि कंपनी को 500 इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर करीब 75 करोड़ रुपए का है। इस ऑर्डर के तहत जेनसोल इंजीनियरिंग की इकाई जेनसोल ईवी लीज प्राइवेट लिमिटेड 500 से ज्यादा टाटा ऐस कार्गो ईवी (Tata Ace Cargo EV) की सप्लाई करेगी।
यह खबर भी पढ़ें:-अडानी ग्रुप के इस शेयर पर बढ़ा निवेशकों को भरोसा, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ रहा भाव
ऑल-इलेक्ट्रिक लॉजिस्टिक्स कंपनी से मिला ऑर्डर
जेनसोल इंजीनियरिंग कंपनी को यह ऑर्डर ऑल इलेक्ट्रिक लॉजिस्टिक्स कंपनी से मिला है। 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिकल गाड़ियों के शुरुआती बैच को पहले ही लीज पर दे दिया गया है। बाकी बची गाड़ियों की डिलीवरी अगले 6 महीने में 5 राज्यों में की जाएगी। इसके अलावा कंपनी पीएसयू, लास्ट माइल डिलीवरी और 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लीजिंग जरूरत वाले एंप्लॉयीज ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस में कस्टमर्स के साथ काम कर रही है।
यह खबर भी पढ़ें:-6100 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलते ही आसमान में पहुंचे रेलवे कंपनी के शेयर, 1 लाख के बनाए 20 लाख
3 महीने में शेयरों में आया 48.64% का उछाल
जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के शेयरों में पिछले 3 महीने में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 जुलाई 2023 को 1357.45 रुपए पर थे। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 28 सितंबर 2023 को 2086 रुपए पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में 3 महीने में करीब 48.64 पर्सेंट का उछाल आया है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के करीब भी जा पहुंचे हैं।