CM Gehlot Jodhpur Tour : जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज से दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर रहेंगे। चुनावी साल में सीएम गहलोत जोधपुरवासियों को कई सौगात देंगे। सीएम गहलोत आज दोपहर बाद 2 बजे जयपुर से रवाना होकर 3 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6 बजे बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में राजस्थान प्रीमियर लीग के शुभारंभ समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद सोमवार सुबह 11.30 बजे बासनी में मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के जगशांति ऑडिटोरियम एवं स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर के लोकार्पण के बाद सीएम गहलोत शाम 6 बजे पावटा बस स्टैंड के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे।
जानें क्यों खास है पावटा का बस स्टैंड ?
जोधपुर में बने देश का सबसे आधुनिक बस स्टैंड को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया है। इस रोडवेज बस स्टैंड का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह एयर कंडीशंड रहेगा। जबकि फर्स्ट फ्लोर पर फूड जोन और कैंटीन होगी और सेकेंड फ्लोर पर सुपर मार्केट और प्ले जॉन होगा। बस स्टैंड की खासियत यह है कि यहां 21 बसें हर वक्त खड़ी रह पाएंगी। वहीं, चार डीलक्स बसें भी खड़ी रह सकेंगी। यहां 6 लिफ्ट भी लगाई गई है. स्वागत केन्द्र और 12 टिकट काउंटर, वातानुकूलित वेटिंग लाउंज, शौचालय बनाए गए हैं।
38 करोड़ की लागत से बनी नई बिल्डिंग
जोधपुर के राईका बाग में बस स्टैंड काफी पुराना था और यहां बसों के खड़े रहने की जगह भी कम पड़ रही थी। ऐसे में मुख्यमंत्री ने वर्ष 2019-20 में बजट घोषणा में नए बस स्टैंड के घोषणा की थी। सरकार के निर्देश पर रोडवेज ने नए बस स्टैंड का प्रस्ताव पारित कर नई बिल्डिंग बनवाना शुरू किया और 38 करोड़ की लागत में यह नई बिल्डिंग बनकर लगभग तैयार है। सरकार ने 5015 लाख रुपए निर्माण के लिए स्वीकृत किए थे, जिनमें से अभी 3771.25 लाख रुपए ही खर्च हुए है।
17 बीघा जमीन पर बना तीन मंजिला बस स्टैंड
यह आधुनिक बस स्टैंड 17 बीघा जमीन पर बनाया गया है। कुल 43 हजार 440 वर्ग फीट (4045 वर्ग मीटर) में बस स्टैंड की तीन मंजिला बिल्डिंग बनाई गई है।
जमीन तल : यहां एक साथ 21 बसों के लिए बॉर्डिंग बेज तथा 6 बसों के लिए एलाटिंग बेज की सुविधा, इस तल से 6 लिफ्ट, 5 सीढ़ियां, एक पर्यटक स्वागत केंद्र, 12 टिकट काउंटर, वातानुकूलित वेटिंग लाउंज, शौचालय, पानी प्याऊ, एटीएम, पोस्ट ऑफिस, पुलिस चौकी, पार्सल कार्यालय, डिस्पेंसरी, क्लॉक रूम, ट्रैफिक मैनेजर रूम, ड्राई पेन्ट्री की सुविधा है।
द्वितीय एवं तृतीय तल : यहां 4231 वर्ग मीटर एवं 4972 वर्ग मीटर पर केवल ढांचा निर्माण किया गया है जो कि व्यवसायिक उपयोगार्थ है।
ये खबर भी पढ़ें:-35 करोड़ की लागत से बनेंगे 7 पैनोरमा, CM ने दी सौगात, जालोर में 2 रेलवे अंडरब्रिज को भी मंजूरी