Multibagger Stock : लांसर कंटेनर लाइन्स लिमिटेड (Lancer Container Lines Limited) के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस अवधि के दोरान 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। सोमवार के दिन यह शेयर मामली तेजी के साथ 218.15 रुपए पर बंद हुआ है। कंपनी ने अपने निवेशकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। लांसर कंटेनर लाइन्स ने अपने निवेशको को बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 1377.49 करोड़ रुपए का है।
यह खबर भी पढ़ें:-रोज 100 रुपए का निवेश कर बने करोड़पति, यहां इंवेस्ट करने पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न
2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी कंपनी
कंपनी अपने निवेशकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। लांसर कंटेनर लाइन्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 23 सिंतबर को रिकॉर्ड डेट के रुपए में तय किया गया है। रिकॉर्ड डेट पर बोनस शेयर के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान की जायेगी।
6 रुपए से बढ़कर 210 रुपए के पार पहुंचा यह शेयर
लांसर कंटेनर लाइन्स के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 14 अगस्त 2020 को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 6.66 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में बढ़कर 210 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को तूफानी रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति तीन साल पहले इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए का दांव लगाता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजदूा वक्त में 32.80 लाख रुपए का मालिक होता।
जानिए कंपनी के तिमाही नतीजे
लांसर कंटेनर लाइन्स लिमिटेड का राजस्व फाइनेंशियली ईयर की पहली तिमाही में 231.6 करोड़ रुपए हो गया है। इस प्रकार ऑपरेशन से राजस्व में 29.10 % की गिरावट दर्ज की गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह मुख्य रुपए से अंतरराष्ट्रीय माल ढुलाई दरों में कमी है। फर्म के मुताबिक, Q1 FY24 में EBITDA Q1 फाइनेंशियली ईयर 2023 में 28.01 करोड़ रुपए से 34.49% सालाना बढ़कर 20.9 करोड़ रुपए हो गया है। Q1 फाईनेंशियली ईयर में EBITDA मार्जिन 9.03% से 810 बीपीएस बढ़कर 17.13 फीसदी हो गया। कंपनी मुताबिक PAT फाइनेंशिलयली ईयर 2023 की पहली तिमाही में 13.2 करोड़ रुपए से बढ़कर Q1 FY24 में 14.1 करोड़ रुपए हो गया है।