यह बात हम सभी जानते हैं कि आधार कार्ड हमारे लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स बन चुका है। वर्तमान में आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड, राशन कार्ड और कुछ अन्य दस्तावेज और अकाउंट के साथ लिंक करना भी अनिवार्य हो गया है। अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, आइए जानते हैं कि घर बैठे ऑनलाइन लेमिनेटेड आधार कार्ड कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
LIC policy: डेली 87 रुपए करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 11 लाख रुपए, जानें डिटेल
बता दें कि UIDAI आधार कार्ड के खोने या खराब होने पर उसे दौबार बनवाने की परमिशन देता है। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ऑनलाइन ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए देना होगा 50 रुपए का चार्ज
अगर आप घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड मंगवा सकते हैं पीवीसी मतलब पॉलिविनाइल क्लसेराइड कार्ड्स है, यह एक प्लास्टिक कार्ड होता है, जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है। नया पीवीसी कार्ड बनवाने के लिए आपको सिर्फ 50 रुपए की फीस चुकानी पड़ेगी। पीवीसी आधार कार्ड में सिक्योर क्यूआर कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्ष्ट, कार्ड जारी करने और प्रिंट करने की डेट और बाकी जानकारियां प्रदान की गई है।
जानिए पीवीसी आधार कार्ड ऐसे करें अप्लाई
(1) इसके लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियसल वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं। इसके बाद नया पेज खुलेगा।
(2) My Aadhaar आप्सन को चुने और ऑर्डर आधार पीवीस कीर्ड के विकल्प पर क्लिक करें।
(3) इसके बाद यहां पर अपने आधार कार्ड पर लिखे 12 डिजिट के नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट के आधार एनरोलमेंट आईडी को भरें।
(4) इसके बाद सिक्योरिटी कोड और कैप्चा भरने के लिए बोला जायेगा।
(5) इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा, इसके लिए सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
(6) आधार रजिस्टर्ड मोईबल पर आए ओटीपी को भरें और सब्मिट पर क्लिक करें।
(7) इसके बाद आपको स्क्रीन पर आधार पीवीसी कार्ड का एक प्री-व्यू शो होगा।
(8) इसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आप सीधे पेमेंट करने के लिए नए पेज पर पहुंच जायेंगे, यहां 50 रुपए की फीस जमा करें।
(9) इसके बाद स्पीड पोस्ट के जरिए आपका आधार कार्ड आपके घर पहुंचेगा।