कोटा। पिकनिक स्थलों पर लोग जान जोखिम में डालकर खतरनाक जगहों पर उतर जाते है और रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गवां बैठते हैं। ऐसा ही एक हादसा रविवार दोपहर को कोटा के नजदीक रावतभाटा स्थित चुलिया फॉल पर घटित हुआ। कोटा से पिकनिक मनाने गए तीन युवकों में से एक युवक रील बनाने के चक्कर में पैर फिसलने से गहरे कुंड में समा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनाथपुरम सी सेक्टर निवासी रवि सुमन (25) अपने दोस्तों के साथ रावतभाटा स्थित चुलिया फॉल पिकनिक मनाने गया था और नीचे जाकर सोशल मीडिया पर रील बना रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया ,उसने बचने का प्रयास भी किया लेकिन देखते ही देखते कुंड में समा गया।
गौरतलब है कि रावतभाटा में ही पाड़ाझर वाटरफॉल पर शनिवार को पिकनिक मनाने गए कोटा इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र डूब गए थे। सूचना पर प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और छात्रों की तलाश शुरू की। रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने सीकर जिले के दातारामगढ़ निवासी लक्ष्य छगरवाल (18) व झुंझुनू निवासी सौरभ सियाग (17) कोटा के शव निकाल कर पोस्टमार्टम करवा के उनके परिजनों के सुपुर्द किए।
ये खबर भी पढ़ें:-अलवर में 2 नाबालिग बहनों के साथ गैंगरेप, जान से मारने की धमकी देकर डेढ़ साल तक करते रहे शारीरिक शोषण