SJVN Ltd Share Price, SJVN Ltd Performance, SJVN Multibagger, Investors Rich, Double Money के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 25 जुलाई यानी मंगलवार को 5 फीसदी की तेजी के साथ 60 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। आज सुबह यह शेयर अपने 52 वीक के हाई प्राइस पर पहुंच गया था। इस शेयर में यह तेजी एक खास वजह से आ रही है। कंपनी को पंजाब और अरुणाचल प्रदेश सरकार से बड़ा ऑर्डर मिला है।
यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stocks : AC बनाने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 10 हजार के बना डाले 6.95 करोड़
सालभर में दौगुनी की रकम
एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों ने सालभर में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 25 जुलाई 2022 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 28.45 रुपए के भाव था, जो 25 जुलाई 2023 को बढ़कर 59 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 110.37% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति एक साल पहले इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश किया होता और अपने निवेश का बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 2 लाख रुपए से ज्यादा का मालिक होता।
कंपनी को मिले कई बड़े ऑर्डर
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने एसजेवीएन लिमिटेड को कुल 5,097 मेगावाट की पांच प्रोजेक्ट अलॉट की गई हैं। इस प्रोजेक्ट में 3097 मेगावाट एटालिन, 500 मेगावाट एमिनी, 680 मेगावाट अटुनली, 420 मेगावाट अमुलिन और 400 मेगावाट मिहुमडन हैं। एसजेवीएन लिमिटेड ने कहा है कि सभी पांच परियोजनाएं दिबांग बेसिन में स्थित हैं। इन परियोजनाओं के विकास में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा। बता दें कि इससे पहले एसजेवीएन की एक यूनिट ने पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के साथ 7,000 करोड़ रुपये का सौदा किया।
जानिए SJVN शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
कंपनी के शेयर पिछले 5 दिनों में लगभग 28.72% और महीनेभर में 43 फीसदी तक बढ़ चुका है। YTD में इस साल यह शेयर 72 फीसदी तक चढ़ चुका है। वहीं सालभर में SJVN के शेयर 110.90% तक चढ़ गए है। SJVN के शेयरों का 52 वी का हाई लेवल 62.70 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 27.75 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 22439 करोड़ रुपए का है।