मोटोरोल रेज 40 अल्ट्रा और रेजर 40 कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च हुए हैं। अब इन दोनों ही फोन की सेल शुरू हो चुकी है। पहली ही सेल इन दोनों मॉडल्स पर 7,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। आइए जानते हैं मोटोरोल रेजर 40 अल्ट्रा और रेजर 40 की कीमत क्या है और इनके साथ कौन-कौन से ऑफर मिल दिए जाएंगे।
मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा और रेजर 40 की कीमत और ऑफर
मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपए है। इसे इनफिनिट ब्लैक और वीवा मैजेंटा रंग में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा मोटोरोला रेजर 40 अर्थात 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत 59,999 रुपए है। इसे सेज ग्रीन, समर लाइलेक और वनीला क्रीम रंग में खरीदा जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:-पहली सेल में iQoo Neo 7 Pro 5G पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, यहां से ऑर्डर करें
ऑफरों की बात करते हैं, आईसीआईसीआई और एसबीआई कार्ड के साथ भुगतान पर तत्काल 7,000 रुपए तक की डिस्काउंट दिया जाएगा, जिसके बाद फोन की कीमत 82,999 रुपये और 54,999 रुपये हो जाएगी। मोटोरोला रेजर 40 के साथ 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा। इसके साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जाएगा।
मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा और रेजर 40 की विशेषताएं
मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा और रेजर 40 दोनों में एंड्रॉइड 13 दिया गया है। अल्ट्रा मॉडल की रिफ्रेश रेट 165Hz है। इसमें 6.9 इंच का फुल-एचडी+ फोल्डेबल POLED डिस्प्ले है। इसके बाहरी डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें 3.6 इंच (1056×1066 पिक्सेल) pOLED पैनल शामिल है। मोटोरोला रेजर 40 की बात करें, इसमें 6.9 इंच का फुल-एचडी+ pOLED मुख्य डिस्प्ले है जिसकी रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसका बाहरी डिस्प्ले 1.5 इंच का OLED पैनल है।
मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा को स्नैपड्रैगन 8+ जन 1 एसओसी से पावर दिया गया है। जबकि, रेजर 40 को स्नैपड्रैगन 7 जन 1 एसओसी से पावर दिया गया है। रेजर 40 अल्ट्रा में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। वहीं, रेजर 40 में 64MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। दोनों फोनों में 32MP का फ्रंट कैमरा है।
यह खबर भी पढ़ें:-आधी कीमत पर LG 43 इंच स्मार्ट टीवी खरीदें, यहां मिल रही है भारी छूट
मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में 3800mAh की बैटरी है जिसे 30W तार की फास्ट चार्जिंग के साथ आपूर्ति किया गया है। रेजर 40 में 4200mAh की बैटरी है जिसे 33W फास्ट चार्जिंग से लैस किया गया है। इस प्रकार के फीचर्स के साथ मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा और रेजर 40 फोनों की बिक्री शुरू हो चुकी है। ये फोनें एक आकर्षक ऑफर के साथ आ रहे हैं और इनकी कीमत भी काफी कम है। इन फोनों को खरीदने के लिए अब से बिताए गए लिंक पर क्लिक करें और जल्दी ऑर्डर करें।