Multibagger Stocks : रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Waaree Renewa Technologies Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 17 जुलाई 2021 को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 8 रुपए के भाव पर था। जो वर्तमान में बढ़कर 1200 रुपए के पार पहुंच गया है। 13 जुलाई 2023 को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2.68% की तेजी के साथ 1211 रुपए पर बंद हुआ है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 18000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति 2 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो मौजूदा वक्त में वो 1.50 करोड़ रुपए का मालिक होता।
यह खबर भी पढ़ें:- इस कंपनी के निवेशक हुए कंगाल, 490 रुपए से गिरकर 4 रुपए पर आ गया भाव
कंपनी के शेयर की प्राइस हिस्ट्री
वारी रिन्यूएबल लिमिटेड का शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज 1224 रुपए पर खुला है। आज यह शेयर 2.68% की तेजी के साथ 1,243.40 रुपए पर पहुंच गया है। जो मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर रिकॉर्ड ऊंचाई है। 52 वीक में इस शेयर का हाई लेवल पर 1268.50 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 1214 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 2521 करोड़ रुपए है।
मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के लिए प्रमोटर के पास फर्म में 74.51 फीसदी साझेदारी थी और 11,119 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 25.49 फीसदी की साझेदारी थी। मार्च तिमाही 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 5.08% साझेदारी वाले सिर्फ 22 शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपए से अधिक की पूंजी थी। वारी रिन्यूएबल का रिलेटिव मजबूत सूचकांक (आरएसआई) 68.9 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में और ना ही ओवरसोल्ड जोन में बिजनेस कर रहा है।
कंपनी को लगातार मिल रहा है ऑर्डर
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (डब्ल्यूआरटीएल) ने ऐलान किया है कि उसे 5 साल के ऑपरेशनल और मेंटेनेंस के साथ 100 मेघावाटपी कैपासिटी की सोलर एनर्जी परियोजना की स्थापना के संबंध में टर्नकी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाओं के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी ने कहा कि उसे भारत के प्रमुख रेन्यूएबल एनर्जी डेवलपर में से एक समूह की कंपनी से ऑर्डर मिले हैं। ऑर्डर के नियमों और शर्तों के अधीन, परियोजना फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में पूरी होने की उम्मीद है।