RPS Officers Transferred List : जयपुर। चुनावी साल में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। अब 98 आरपीएस अफसरों के तबादले किए गए है। गृह विभाग ने शुक्रवार देर रात 98 आरपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी की। खास बात ये है कि राजधानी जयपुर में 6 अधिकारी बदले गए है। नई लिस्ट में जेडीए प्रवर्तन अधिकारी का भी तबादला हुआ। अब धर्मेंद्र यादव को मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन अधिकारी लगाया गया है। बता दें कि चुनावी साल में ये दूसरी बार है जब एक साथ करीब 100 आरपीएस अफसरों को इधर-उधर किया गया है। इससे पहले 29 मई को पुलिस महकमें में 142 आरपीएस अफसरों के ट्रांसफर हुए थे।
गृह विभाग की ओर से देर रात जारी लिस्ट के मुताबिक धर्मवीर सिंह जानू को एएसपी अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर अजमेर, राजेश मीणा को अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर अजमेर रेंज, नितेश आर्य को एएसपी केकड़ी, महमूद खान को एएसपी अजमेर शहर, अंजली अजीत जोरवाल को एएसपी पीटीएस अलवर, पीयूष दीक्षित को एएसपी एसीबी अलवर, डॉ तेजपाल सिंह को एएसपी अलवर शहर, आवड दान को एएसपी महिला अपराध अनुंसधान ईकाइ बाड़मेर, भूपेंद्र शर्मा को एएसपी भरतपुर, गुमाना राम को एएसपी डीग, दिनेश कुमार मीणा को एएसपी अपराध एवं सतर्कता भरतपुर रेंज, किशोरी लाल को एएसपी शाहपुरा भीलवाड़ा, विमल सिंह को एएसपी भीलवाड़ा, दिलीप कुमार सैनी को एएसपी भिवाड़ी, देवानंद को एएसपी मोटर ड्राइविंग स्कूल बीकानेर, दीलीप शर्मा को एएसपी बीकानेर शहर, डॉ प्यारे लाल शिवरान को एएसपी बीकानेर ग्रामीण, रामकुमार कस्वा को एएसपी बूंदी, जय सिंह तंवर को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान ईकाइ चूरू, रामचंद्र सिंह को एएसपी लालसोट, ओम प्रकाश मीणा को एएसपी धौलपुर, देवेंद्र सिंह राजावत को एएसपी एडीएफ धौलपुर, नीलम चौधरी को एएसपी महिला अपराध अनुंसधान ईकाइ हनुमानगढ़, बनवारी लाल मीणा को एएसपी हनुमानगढ़ लगाया गया है।
इन अफसरों को राजधानी जयपुर में लगाया
वहीं, दीप्ति जोशी को एडिशनल डीसीपी जयपुर, शालिनी राज को एडिशनल डीसीपी महिला अपराध अनुसंधान दक्षिण जयपुर, राजेश कुमार को एडिशनल डीसीपी पूर्व जयपुर, हरि प्रसाद सोमानी को एडिशनल डीसीपी लाइसेंसिंग जयपुर, बिजेंद्र भाटी को एडिशनल डीसीपी उत्तर द्वितीय जयपुर, सैयद मुस्तफा अली को एडिशनल डीसीपी पूर्व जयपुर, संध्या यादव को एडिशनल डीसीपी यातायात उत्तर जयपुर, राजेंद्र सिंह को एडिशनल डीसीपी यातायात दक्षिण जयपुर, जगदीश प्रसाद व्यास को एडिशनल डीसीपी पश्चिम जयपुर, नीरज पाठक को एडिशनल डीसीपी दक्षिण जयपुर, सुमित गुप्ता को एएसपी एटीएस जयपुर, रतन लाल भार्गव को एएसपी जयपुर रेंज, यशपाल त्रिपाठी को एएसपी आरपीए जयपुर, धर्मेंद्र सिंह सागर को एएसपी सीआईडी एसएसबी जयपुर, सिमरथा राम को एएसपी सीआईडी सीबी जयपुर, गणेश राम जाट को एएसपी यातायात जयपुर, धर्मेंद्र कुमार यादव को एएसपी जेडीए जयपुर, दुर्गाराम चौधरी को मुख्य सुरक्षा अधिकारी मेला प्राधिकरण पर्यटन विभाग जयपुर, सुरेश महरानियां को एएसपी हैरिटेज नगर निगम जयपुर, सिद्धांत शर्मा को एएसपी कानून एंव व्यवस्था जयपुर, देवेंद्र शर्मा एएसपी अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जयपुर, समीर दूबे को एएसपी हाईवे यातायात जयपुर ग्रामीण, मोहेश चौधरी को डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर, जस्सा राम बोस को एएसपी पुलिस हाउसिंग जयपुर, सुरेंद्र सिंह नागर को एएसपी कानून एंव व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर, रघुवीर सैनी को एएसपी जयपुर ग्रामीण, सोहेल राजा को एएसपी डिस्कॉम जयपुर लगाया गया है।
इन अफसरों का भी हुआ तबादला
इसके अलावा मूलसिंह राणा को डिप्टी कमांडेंट 12वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, योगेंद्र फौजदार को एएसपी नागौर, गोपाल सिंह भाटी को एएसपी पोकरण, राकेश राजौरा को एएसपी जैसलमेर, गोपीचंद मीणा को कमांडेंट पीटीएस झालावाड़, लादूराम मीणा को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान ईकाइ झुंझुनूं, नरेंद्र सिंह मीणा को एएसपी झुंझुनूं तबादला हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें:-कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी BJP, पेपर लीक पर युवा मोर्चा करेगा RPSC का घेराव