जयपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर ने जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर, स्टाफ नर्स, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर सहित विभिन्न पदों के लिए 153 वैकेंसी निकाली हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आईआईटी खड़गपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। अलग अलग पदों के अनुसार अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है।
यह खबर भी पढ़ें:-CM अशोक गहलोत ने राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए खोला नौकरी का पिटारा, 20546 पदों होगी भर्ती
पदों की डिटेल
जूनियर एग्जीक्यूटिव-19 पद
जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर-5 पद
जूनियर टेक्निकल सूपरिटेंडेंट-30 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिक/टेलिकम्युनिकेशन/आरसी/डब्ल्यूडब्ल्यू/एसएस/CWISS/HORT/जूनियर आर्किटेक्ट-22 पद)
स्टाफ नर्स-12 पद
सीनियर लाइब्रेरी इन्फॉमेशन असिस्टेंट-2 पद
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर-5 पद
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर-3 पद
जूनियर असिस्टेंट-20 पद
जूनियर टेक्नीशियन/जूनियर लैब असिस्टेंट-23 पद
सिक्योरिटी ऑफिसर-5 पद
आयु सीमा
जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर टेक्निकल सुपररिटेंडेंट, जूनियर इंजीनियर/जूनियर आर्किटेक्ट, मेडिकल लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, सीनियर लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट, फिजिकल इंस्ट्रक्टर, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर ग्रेड II पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 साल है। जबकि ड्राइवर ग्रेड II, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर, जूनियर असिस्टेंट और जूनियर टेक्नीशियन/जूनियर लैब असिस्टेंट पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 25 साल तय की गई है।
यह खबर भी पढ़ें:-एडमिशन अलर्ट: राजस्थान कॉलेज में प्रवेश के लिए जनरल की कटऑफ 93.40%
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए यह फीस 500 रुपये है। हालांकि एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये तय की गई है।