Multibagger Stocks: परमानेंट मैग्नेट लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि यह शेयर 30 अगस्त 2013 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 5.20 रुपए के भाव था। जो 29 जून 2023 को बढ़कर 1,222.10 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 11940 फीसदी का रिटर्न दिया है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा
अगर कोई व्यक्ति 10 साल पहले इस कंपनी के शेयरों पर एक लाख रुपए का दांव खेलता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 2.37 करोड़ का मालिक होता। पिछले पांच साल में यह शेयर 1,305.52% तक बढ़ चुका है। परमानेंट मैग्नेट के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 1,275 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो 313.05 रुपए का है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 1051 करोड़ रुपए का है।
रिटेल निवेशकों की बड़ी हिस्सेदारी
एक साल (TTM) के आधार पर परमानेंट मैग्नेट का ईपीएस 34.60 है और स्टॉक वर्तमान में 9.47 के पीबी पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार के एक्सचेंजों के पास उपलब्ध नवीनतम शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, प्रमोटरों के पास लगभग 58.01% साझेदारी है, जबकि शेष 41.99 फीसदी हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। हालांकि कंपनी में म्यूचुअल फंड और विदेशी निवेशकों की कोई साझेदारी नहीं है।
परमानेंट मैग्रेट लिमिटेड टापरिया समूह की प्रमुख कंपनियों में से एक है और अलनिको कास्ट मैग्नेट और योक असेंबली के अग्रणी निर्माताओं में से एक है। मार्च तिमाही को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का राजस्व 27% (साल-दर-साल) बढ़कर 49.3 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछली फाइनेंशियली ईयर में यह 38.8 करोड़ रुपये था।