आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Alok Industries Ltd) के शेयरों में पिछले एक महीने से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस अवधि के दौरान इस स्टॉक में 20% तक का उछाल आया है। 19 जून 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर यह शेयर 10.06% की तेजी के साथ 16.95 रुपए पर पहुंच गया है। हालांकि पिछले एक साल में यह शेयर 14.39% तक गिर चुका है। YTD में इस साल यह शेयर 7.62% तक बढ़ चुका है। आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 सप्ताह का हाई लेवल 22.30 रुपए है और 52 सप्ताह का सबसे लो लेवल 10.10 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 7664 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा
आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शेयर हिस्ट्री
इस कंपनी के शेयरों में पिछले पांच दिनों में 19.37% और महीनेभर में 30.89% तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में यह शेयर में 14.39% तक गिर चुका है। YTD में इस साल यह शेयर 7.62% तक बढ़ चुका है। हालांकि लॉन्ग टर्म में आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने अपने निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न दिया है।
जानिए मार्च तिमाही के नतीजे
आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड को मार्च तिमाही में नेट सेल एक साल की समान तिमाही की तुलना 22 फीसदी से अधिक गिरकर 1561.50 करोड़ रुपए रह गई है। कंपनी को मार्च 2023 की तिमाही में 297.55 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है।
मार्च तिमाही ईबीआईटीडीए का स्तर 61.23 करोड़ रुपए पर रहा है। 31 मार्च 2023 की समाप्त तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी में 75 फीसदी की हिस्सेदारी थी। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज मुकेश अंबानी की कंपनी है।
जानिए क्या काम करती है कंपनी?
आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कारोबार कंपड़ा उघोग से जुड़ा हुआ है। कपास के साथ-साथ पॉलिएस्टर मूल्य श्रृंखला दोनों धाराओं में एकीकरण के साथ। कंपनी वस्त्रों के निर्माण से जुटी हुई है, कंपनी ने वैश्विक आकार की क्षमताएं बनाई हैं और वैश्विक क्षेत्रों में अपने बाजारों का विस्तार किया है। इसके मुख्य व्यवसाय में बुनाई, बुनाई, प्रसंस्करण, होम टेक्सटाइल्स, रेडीमेड गारमेंट्स और पॉलिएस्टर यार्न शामिल हैं। यह अपने उत्पादों का 26% अमेरिका, यूरोप, दक्षिण अमेरिका, एशिया और अफ्रीका के 90 से अधिक देशों में निर्यात करता है।