गुलशन पॉलीओल्स लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। कारोबारी सप्ताह के अतिंम दिन इस शेयर में 1.73% की तेजी के साथ 270 रुपए के पार पहुंच गया है। अब कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 1:5 के अनुसार से बोनस शेयर बांटने जा रही है। गुलशन पॉलीओल्स ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है। वहीं कंपनी का मार्केट 1420 करोड रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा
कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी में कहा है कि हर 5 शेयर पर गुलशन पॉलीओल्स लिमिटेड 1 बोनस शेयर योग्य निवेशकों को बांटेगी। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 21 जून 2023 तय की गई है। यानी किसी भी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा, कंपनी उन्हें 5 शेयर पर 1 बोनस शेयर जारी करेंगी।
3 साल में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
गुलशन पॉलीओल्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले तीन साल में 1200% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 3 अप्रैल 2020 को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 23.45 रुपए के भाव था, जो 16 जून 2023 को बढ़कर 278.70 रुपए पर पहुंच गया है। अगर किसी निवेशक ने अप्रैल 2020 में इस शेयर पर एक लाख रुपए का दांव खेला होता तो मौजूदा वक्त में वो 11.88 लाख रुपए का मालिक होता।