नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने पिछले दिनों 2,000 रुपए के नोट का सर्कुलेशन बंद करने का ऐलान किया था। अब खबरें आ रही है कि 500 और 1000 के नोट भी चलन से बाहर होने वाले हैं। यह अफवाह तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही है। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर ने गुरुवार को चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि केंद्रीय बैंक की ऐसी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि आरबीआई 500 रुपए के नोट वापस लेने या 1,000 रुपए के डिनोमिनेशन वाले नोट दोबारा चालू करने के बारे में सोच रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:-Multibagger Stocks : 23 रुपए के पार पहुंचा यह सस्ता शेयर, महीनेभर में दौगुना की रकम
गर्वनर ने वित्त वर्ष 2024 के लिए दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति (bi-monthly monetary policy) पेश करने के बाद आयेाजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। साथ ही लोगों को 500 और 1000 के नोट बंद होने की अफवाह से बचने की सलाह दी है।
2,000 रुपए के 50 फीसदी नोट वापस लौटे
RBI के गर्वनर ने बताया कि सर्कुलेशन में मौजूद 2,000 रुपए के 50 फीसदी नोट अब केंद्रीय बैंक के पास वापस लौट चुके हैं। उन्होंने कहा कि 3.62 लाख करोड़ रुपए की कीमत के बराबर 2,000 रुपए के नोट सर्कुलेशन में मौजूद थे। सर्कुलेशन बंद करने की घोषणा के बाद करीब 1.8 करोड़ रुपए के नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। सभी बैंकों के कस्टमर्स ने करीब 85 फीसदी नोट लोगों ने बैंक खातों में जमा कराए हैं जबकि, 15 फीसदी को 500 या 1000 रुपए के नोट के साथ बदला गया है।
यह खबर भी पढ़ें:-सहकारी बैंक NPA जल्द ही कर सकेंगे राइट ऑफ, 500 के नोट नहीं होंगे बंद और ना ही आएगा 1000 का नोट
बता दें कि आरबीआई ने 19 मई को अपने सबसे ज्यादा कीमत वाले 2,000 रुपए के करेंसी नोट का सर्कुलेशन से विड्रॉल करने की घोषणा की थी। साथ ही ये भी कहा था कि इसके बाजवूद ये नोट कानूनी तौर पर वैध बने रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा था कि आम जनता 2,000 रुपए के नोट 30 सितंबर तक कभी भी बैंक में जमा करा सकती है। साथ ही यह भी कहा गया था एक दिन में 2,000 के 10 नोट ही चेंज करवा सकते हैं।