टाटा केमिकल्स के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि मंगलवार को टाटा केमिकल्स के शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 4.97 फीसदी बढ़कर 1018 रुपए पर पहुंच गई है। टाटा केमिकल्स के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 1214.65 रुपए है और इसका 52 वीक का हाई लेवल 773.90 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 25362 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 9 साल में हिट रही हैं मोदी सरकार की ये 5 योजनाएं, किसान और गरीब लोगों को मिली बड़ी राहत
इस वजह से आई टाटा केमिकल्स के शेयरों में तेजी
कंपनी ने अपने अमेरिकी कारोबार को पुन: संरचना करने का अनाउंसमेंट किया है। टाटा केमिकल्स ने अमेरिकी ऑपरेशंस की होल्डिंग स्ट्रक्चर को संशोधित किया है। टाटा केमिकल्स (सोडा ऐश) पार्टनर्स एलएलसी में टीसी (सोडा ऐश) पार्टनर्स होल्डिंग्स और टीसीएसएपी एलएलसी का विलय भी शामिल है।
जानिए टाटा केमिकल्स के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
टाटा केमिकल्स लिमिटेड के शेयरों ने सालभर में 5.26% का रिटर्न दिया है। YTD में इस साल यह शेयर 34 फीसदी तक बढ़ चुका है। पिछले एक सप्ताह में यह शेयर 1.44% का रिटर्न और महीनेभर में 2.69% का रिटर्न दिया है। वहीं 20 साल की अवधि में टाटा केमिकल्स के शेयर ने 2000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने टाटा केमिकल्स के शेयर के लिए Buy रेटिंग दी है। इसके साथ ही शेयर का टारगेट प्राइस 1300 रुपए रखा है। वहीं ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों ने टाटा केमिकल्स के शेयर के लिए Buy रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के अनुसार सोडा ऐश की मांग में लंबी अवधि की वृद्धि की वजह से टाटा केमिकल्स के शेयर की कीमत 1520 रुपये तक जा सकती है। फाइनेंशियली ईयर की मार्च तिमाही में टाटा केमिकल्स का लाभ 709 करोड़ था, जो साल 2022-23 की समान तिमाही में 438 करोड़ से सालाना 61.87% अधिक है। वहीं, फाइनेंशियली ईयर 22 में 1258 करोड़ की तुलना पिछले वित्त वर्ष में 2317 करोड़ था।