जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सूबे के वासियों से किया एक और वादा निभाते हुए राजस्थान में उज्जवला और बीपीएल रसोई गैस के 14 लाख कनेक्शनधारियों को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का फायदा पहुंचाया जहां सीएम ने एक बटन दबाकर एक साथ 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 60 करोड़ रुपए का लाभ हस्तांतरित किया. वहीं इस दौरान संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि हमने तेल कंपनियों से जैसे-तैसे डेटा लिए और आज एक बटन दबाकर मैं लाभार्थियों के खातों में 60 करोड़ ट्रांसफर करने जा रहा हूं.
दरअसल सोमवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया था जहां इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की सब्सिडी लेने के लिए 33 जिलों में लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया था. मालूम हो कि इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत गहलोत सरकार राज्य के 76 लाख उपभोक्ताओं को केवल 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है.
वहीं सोमवार को प्रदेश के 14 लाख कनेक्शनधारियों को अप्रैल और मई महीने की सब्सिडी राशि ट्रांसफर की गई. बता दें कि आज उन कनेक्शनधारियों को सब्सिडी ट्रांसफर की गई है जिन्होंने हाल में लगे महंगाई राहत कैंप में भी रजिस्ट्रेशन करवाया है.
कितनी मिलेंगे सब्सिडी के पैसे
बता दें कि सीएम गहलोत ने आज जिन लाभार्थियों को पैसे भेजे हैं वहां बीपीएल कनेक्शन धारकों को 610 रुपए और उज्ज्वला कनेक्शन रखने वालों को 410 रुपए सब्सिडी के दिए जाएंगे. मालूम हो कि सरकार को इस योजना को लागू करने में करीब 750 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा.
74 लाख परिवारों को राहत
जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में फिलहाल तीन गैस कंपनियां (आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल) सिलेंडर सप्लाई कर रही है जहां 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा कनेक्शन गैस लेते हैं. वहीं इनमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 70 लाख से ज्यादा परिवार कनेक्शनधारी हैं.
इसके साथ ही सूबे में करीब 4 हजार बीपीएल के परिवार हैं जो बीपीएल के तहत गैस कनेक्शन लेते हैं. सरकार की योजना के मुताबिक इन सभी परिवारों को अप्रैल महीने से रसोई गैस का सिलेंडर रिफिल करवाने के बाद सरकार की सब्सिडी का लाभ दिया गया है.
किन जिलों के लाभार्थियों को मिला लाभ
सरकार की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक लाभार्थी उत्सव में अजमेर के 54694, अलवर के 59514, बांसवाड़ा के 25615, बारां के 29246, भरतपुर के 58515, भीलवाड़ा के 52064, बाड़मेर के 67362, बीकानेर के 54626, बूंदी के 26613, चित्तौड़गढ़ के 41445, दौसा के 41532, धौलपुर के 25918, चूरू के 56618, डूंगरपुर के 19718, हनुमानगढ़ के 36979, जयपुर के 80100, जैसलमेर के 17584, जालोर के 38115 और झालावाड़ के 39115 लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी ट्रांसफर की गई है.
इसके अलावा सब्सिडी लेने वालों में झुन्झुनूं से 47181, जोधपुर से 65767, करौली से 28460, कोटा से 27509, नागौर से 70517, पाली से 40731, प्रतापगढ़ से 15005, राजसमंद से 27873, सवाईमाधोपुर से 26499, सीकर से 61153, सिरोही से 18817, श्रीगंगानगर से 45200, टोंक से 38950 और उदयपुर से 51553 लाभार्थी शामिल है.