एडमिशन अलर्ट: फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, रिपोर्टिंग 4 जुलाई तक

देश के आईआईटी-एनआईटी समेत कुल 116 कॉलेजों की 57 हजार से अधिक सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन जारी कर दिया गया है।

Admission Alert | Sach Bedhadak

जयपुर/कोटा। देश के आईआईटी-एनआईटी समेत कुल 116 कॉलेजों की 57 हजार से अधिक सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन जारी कर दिया गया है। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें प्रथम राउण्ड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन हुआ है, उन्हें 4 जुलाई को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान विद्यार्थियों को सर्वप्रथम इनीशियल सीट अलॉटमेंट इन्फोर्मशन स्लिप डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद आगे की काउंसलिंग में जाने के लिए फ्रीज, फ्लॉट या स्लाइड का विकल्प चुनना होगा। डॉक्यूमेंट अपलोड व फीस जमा कराने के बाद जोसा वैरिफिकेशन अथॉरिटी द्वारा विद्यार्थियों के अपलोड किए गए दस्तावेजों को जांच कर उन्हें आवंटित सीट का कन्फर्मेशन दिया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-MJRP यूनिवर्सिटी के छात्र बड़ी कंपनियों में चयनित, ADCGC कोर्स के सभी स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट

अपलोड किए गए दस्तावेजों में त्रुटि पाए जाने पर विद्यार्थियों को क्वेरी के माध्यम से सूचित किया जाएगा। क्वेरी का 5 जुलाई तक रेस्पॉन्स करना आवश्यक है अन्यथा उनको मिली सीट निरस्त कर दी जाएगी। जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउण्ड में कॉलेज का आवंटन नहीं हुआ है उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग व सीट असेपटेंस फीस जमा करने की आवश्यकता नहीं हैं। उन्हें आगे की काउंसलिंग का इंतजार करना होगा। जोसा की आेर से दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे राउंड के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 6, 12, 16, 21 और 26 जुलाई को जारी किए जाएंगे। 

ओपन से हुआ पहला अलॉटमेंट

जोसा काउंसलिंग के दौरान प्रथम राउण्ड के सीट आवंटन में सभी विद्यार्थियां को उनकी भरी हुई कॉलेज प्राथमिकता सूची में से कॉलेज सीट का आवंटन सर्वप्रथम ओपन रैंक के आधार पर किया गया है। ओपन से सीट नहीं मिलने की स्थिति में उनकी कै टेगिरी रैंक के आधार पर सीट का आवंटन किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें:-कॅरियर-मंत्र : सेवा के साथ गर्ल का बेस्ट कॉम्बिनेशन है हॉस्पिटल मैनेजमेंट

20% पूल आवंटन से लड़कियों को फायदा 

आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जोसा काउंसलिंग में लड़कियों को सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 20 प्रतिशत फीमेल पूल से सीटें आवंटित की गई। इससे पीछे की रैंक वाली लड़कियों को भी अपने द्वारा भरी हुई कॉलेज ब्रांच वरीयता सूची के अनुसार शीर्ष आईआईटी-एनआईटी की कोर ब्रांचों को चुनने का अवसर प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *