कॅरियर-मंत्र : सेवा के साथ गर्ल का बेस्ट कॉम्बिनेशन है हॉस्पिटल मैनेजमेंट

एक अदद कॅरियर की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ‘हॉस्पीटल मैनेजमेंट’ का क्षेत्र एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।

Hospital management | Sach Bedhadak

जयपुर। एक अदद कॅरियर की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ‘हॉस्पीटल मैनेजमेंट’ का क्षेत्र एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। यह क्षेत्र मेडिकल और मैनेजमेंट का बेहतरीन कॉम्बीनेशन होने के कारण युवाओं के सामने कॅरियर के नए आयाम प्रस्तुत करता है। कोरोना महामारी के बाद डॉक्टर्स के साथ ही हॉस्पीटल मैनेजमेंट से जुड़े प्रोफेशनल्स की मांग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। यह फील्ड एक चैलेंजिंग वर्किंग कल्चर के साथ ही आकर्षक वेतन व लोगों की सेवा कर पाने का सेटिस्फेक्शन भी देती है। एक सर्वे के मुताबिक वर्ष 2025 तक भारत में 10 लाख से ज्यादा हॉस्पिटल मैनेजर्स की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में ग्रेजुएशन के बाद एक ग्रोइंग कॅरियर स्ट्रीम तलाश रहे या मेडिकल से जुड़ा कॅरियर ढूंढ रहे युवा भी हॉस्पिटल मैनेजमेंट से जुड़े कोर्स का ऑप्शन चुन सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-एकलव्य स्कूलों में 4062 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

ये कोर्स दिलाएं गे एंट्री 

BBA हॉस्पिटल मैनेजमेंट 

MBA हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स इन हैल्थ केयर क्वालिटी मैनेजमेंट 

पीजी डिप्लोमा इन इमरजेंसी मेडिसिन 

पीजी डिप्लोमा इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन

 AIIMS, नई दिल्ली 

SIHS, पुणे 

IHMR, नई दिल्ली 

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई 

अपोलो इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, हैदराबाद 

आर्म्डफोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे 

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड मैनेजमेंट, कोलकाता 

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर

हैल्थकेयर की एक महत्वपूर्णस्ट्रीम

हॉस्पिटल मैनेजमेंट हैल्थकेयर सिस्टम की एक महत्वपूर्ण स्ट्रीम है। हॉस्पिटल मैनेजर्स को हॉस्पिटल की सभी व्यवस्थाओं को सुनियोजित करते हुए उन पर नजर बनाए रखना होता है जिससे मरीजों को चिकित्सा सेवाएं निर्बाध रूप से मिल सकें। अच्छे डाक्टरों को ऑर्गेनाइजेशन से जोड़ना, आधुनिक उपकरणों और नई-नई तकनीक की व्यवस्था करना, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, सिक्योरिटी मैनेजमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चरल मैनेजमेंट आदि सहित वर्कफोर्स, फेसिलिटीज आदि से जुड़े सभी काम हाॅस्पिटल मैनेजमेंट के दायरे में आते है।

यह खबर भी पढ़ें:-RU : कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, इस साल नहीं बढ़ेगी फीस, PHD एंट्रेस टेस्ट की राह भी खुली

यहां है जॉब के अवसर

हॉस्पिटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स के लिए देश में सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में नौकरी के चांसेस हैं। कोर्स से हॉस्पिटल्स, इंटरनेशनल और डोमेस्टिक हेल्थ के यर इंस्टीट्यूट्स, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, नर्सगिंहोम आदि में नौकरी मिल सकती है। बड़े हैल्थकेयर ब्रांड्स के साथ ही सरकारी नौकरी में भी हॉस्पिटल मैनेजर्स को अच्छा वेतन ऑफर किया जाता है। एक फ्रेशर हॉस्पिटल मैनेजमेंट प्रोफेशनल असिस्टेंट हाॅस्पिटल मैनेजर के पद से कॅरियर शुरू कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *