LIC Policy: रोजाना जमा करें 87 रुपए, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 11 लाख रुपए

LIC आधार शिला योजना (LIC Aadhaar Shila Plan) एक बेहतरीन बचत और बीमा पॉलिसी है। अगर व्यक्ति पॉलिसी पूरी होने की अवधि तक जीवित रहता है, तो योजना मैच्योरिटी लाभ भी प्रदान करती है।

lic policy invest in lic aadhaar shila plan | Sach Bedhadak

नई दिल्ली। LIC आधार शिला योजना (LIC Aadhaar Shila Plan) एक बेहतरीन बचत और बीमा पॉलिसी है। अगर व्यक्ति पॉलिसी पूरी होने की अवधि तक जीवित रहता है, तो योजना मैच्योरिटी लाभ भी प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त, यह ऋण सुविधा और मोटर बीमा का विकल्प प्रदान करके जरूरतों को पूरा करता है।

यह खबर भी पढ़ें:-Adipurush Day 3 Collection: 300 करोड़ के पार पहुंचा ‘आदिपुरुष’ का कलेक्शन, 3 दिन में बना डाला

कौन कर सकता है इस योजना में निवेश

इस योजना में 8 वर्ष से लेकर 55 वर्ष की सभी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। यह पॉलिसी 10 से 20 साल के बीच मैच्योर होगी। इस एलआईसी योजना की मैच्योरिटी उम्र 70 वर्ष है। एलआईसी आधार शिला योजना प्रति जीवन न्यूनतम मूल भुगतान 75,000 रुपए और अधिकतम मूल राशि 3 लाख रुपए की गारंटी देती है।

यह खबर भी पढ़ें:-Sunny Deol के बेटे Karan की शादी में शामिल नहीं हुईं हेमा मालिनी, इस वजह से बनाई थी दूरी

मैच्योरिटी पर मिलेंगे 11 लाख रुपए

एलआईसी आधार शिला योजना गारंटी उदाहरण के लिए अगर आप रोजाना 87 रुपए जमा करें। अगर 15 साल की उम्र से लेकर 25 साल की उम्र तक रोजाना 87 रुपए का निवेश करते हैं तो आप एक साल में 31,755 रुपए जमा करेंगे। वहीं, अगर आप दस साल तक नियमित रूप से निवेश करते हैं तो आपको 3,17,550 रुपए जमा करने होंगे। इसकी मैच्योरिटी अवधि 70 साल है, इसलिए मैच्योरिटी के समय आपको कुल 11 लाख रुपए के करीब रकम मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *