REET Exam : कल से रीट परीक्षा…. परीक्षा केंद्र के शहरों में पहुंचने लगे अभ्यर्थी, परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की यह रहेगी समय-सारणी  

REET Exam : कल से यानी 23 और 24 जुलाई को रीट ( REET ) परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों…

reet 4 | Sach Bedhadak

REET Exam : कल से यानी 23 और 24 जुलाई को रीट ( REET ) परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का भी एग्जाम सेंटर वाले शहरों में आना-जाना शुरू हो गया है। परीक्षार्थियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार ने 21 से 26 जुलाई तक बसों में यात्रा फ्री कर दी है। साथ ही परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनों की भी सुविधा दे दी है।

प्रदेश के मुख्य शहरों में रेलवे ( Railway ) ने 22 से 24 तारीख तक अनरिजर्व ट्रेन चलाने का फैसला किया है। दिल्ली-सीकर-दिल्ली परीक्षा अनारक्षित स्पेशल का संचालन किया जाएगा। इस रेलसेवा का संचालन वाया रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर, रींगस करने का ऐलान किया गया है।

इन परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का यह रहेगा समय

ट्रेन संख्या 04096, दिल्ली-सीकर परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 22 और 23 तारीख को रात 11.45 पर रवाना होगी जो जयपुर स्टेशन पर 04.50 पर आएगी। जिसके बाद यहां से 05 बजे रवाना होकर यह 07.55 बजे सीकर पहुंचेगी।

वहीं वापसी के समय ट्रेन संख्या 04096, सीकर-दिल्ली परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 23-24 जुलाई को सीकर से 19.40 पर रवाना होगी जो जयपुर पर 22.30 बजे आएगी। इसके बाद यहां से प्रस्थान कर यह अगल दिन सुबह 4 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

इन दोनों ट्रेनों का ठहराव दिल्ली कैंट, गुरूग्राम, रेवाड़ी खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, ढेर के बालाजी, रींगस पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इसके अलावा ट्रेन नंबर 04195 आगरा कैंट-कोटा 22 जुलाई को आगरा कैंट से रात साढ़े 10 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन सुबह साढ़े 4 बजे कोटा पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 04196 कोटा से 23 जुलाई को शाम 18.45 बजे प्रस्थान करेगी। जो रात 12.03 बजे आगरा पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 04197 ग्वालियर- ढेहर का बालाजी 22 जुलाई को रात 09.25 बजे ग्वालियर से प्रस्थान करेगी। जो सुबह 04.25 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 04198 ढेहर का बालाजी-ग्वालियर 23 जुलाई को रात 08.10 बजे ढेहर का बालाजी से प्रस्थान करेगी। जो ग्वालियर पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *