Rajasthan Board 5th Time Table : 5वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानिए कब से शुरू होंगी परीक्षाएं

जयपुर। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान शिक्षा विभाग ने 5वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करवाने की पूरी रुरेखा (RBSE 5th Class Exam date And Time…

New Project 31 | Sach Bedhadak

जयपुर। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान शिक्षा विभाग ने 5वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करवाने की पूरी रुरेखा (RBSE 5th Class Exam date And Time 2023) तैयार कर ली है। राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर टाइम टेबल जारी हो गया है। राजस्थान बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर डेटशीट जारी कर दी है। राजस्थान में 5वीं परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल से किया जाएगा। परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चलेंगी। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इन परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल जारी किया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी टाइम टेबल के मुताबिक, परीक्षाओं का समय सुबह 8:30 से 11:30 तक का रखा गया है।

अंग्रेजी का होगा पहला पेपर

13 अप्रैल को पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। वहीं 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती होने के कारण पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके अगले दिन यानी 15 अप्रैल को हिंदी का पेपर होगा।

वहीं 16 अप्रैल को रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगी। इसी प्रकार 17 अप्रैल को गणित का पेपर होगा। इसके बाद 18 अप्रैल को अवकाश दिया गया है। इसके बाद 19 अप्रैल को पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी।

20 अप्रैल को फिर अंतराल दिया गया है, जिसके चलते छुट्‌टी रहेगी। वहीं 21 अप्रैल को विशेष विषय संस्कृत उर्दू और सिंधी का पेपर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *