सीमा सुरक्षा बल ने निकाली वैकेंसी, जल्द जारी होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स

सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। बता दें कि सीमा सुरक्षा बल में जल्द ही बंपर भर्ती की…

Bumper recruitment in BSF, apply before May 12

सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। बता दें कि सीमा सुरक्षा बल में जल्द ही बंपर भर्ती की जाएगी। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत लॉ ऑफिसर और डिप्टी कमांडेंट ग्रुप ए की भर्ती की जाएगी। जो उम्मीदवार इस बीएसएफ लॉ ऑफिसर ग्रेड II में रुचि रखते हैं और योग्य हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

फिलहाल आवेदन की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। इसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। बीएसएफ विधि अधिकारी परीक्षा 2023 में आयु सीमा, पदों की संख्या और आवेदन फीस फीस का जानकारी नीचे दी गई है। 

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू होने की तारीख- फिलहाल घोषित नहीं 

कितनी होगी आवेदन फीस

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के केंडिडेट को 100 रूपये आवेदन फीस देनी होगी। जबकि एससी, एसटी, पीएच और सभी वर्ग की महिला केंडिडेट को कोई फीस नहीं देनी होगी। उम्मीदवार आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से कर सकते हैं। 

कौन कर सकते हैं अप्लाई 

बीएसएफ विधि अधिकारी ग्रेड II अधिसूचना 2023 के अनुसार आयु सीमा का निर्धारण के लिए जल्द तिथि की घोषणा की जाएगी। इसके लिए कोई न्यूनतम आयु तय नहीं की गई है। जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। बीएसएफ लॉ ऑफिसर ग्रेड II / डिप्टी कमांडेंट ग्रुप ए भर्ती नियमों के अनुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। 

पदों का विवरण

बीएसएफ विधि अधिकारी भर्ती 2023 के तहत  कुल 6 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके तहत बीएसएफ विधि अधिकारी के पद पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक / मास्टर डिग्री होना आवश्यक है। वहीं पुरुष का कद – 165 सीएमएस, महिला का 157 सीएमएस होनी चाहिए। वहीं पुरूष का सीना 81 से 86 सीएमएस होना चाहिए।

(Also Read- BPSSC ने निकाली बंपर भर्ती, 4 जून से पहले करना होगा आवेदन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *