100 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘तू झूठी मैं मक्कार’ , जानें अब तक की कुल कमाई

Tu Jhooti Main Makkar | Sach Bedhadak

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। 8 मार्च को रिलीज हुई यह फिल्म ने लगभग 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। लगातार यह अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए पूरे 11 दिन हो चुके हैं। शुक्रवार यानी 10वें दिन इस फिल्म ने 3.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जिसे ठीक-ठाक माना जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें:-Selena Gomez ने रचा इतिहास, सोशल मीडिया पर कमाए इतने मिलियन फॉलोवर्स

लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई डबल हो गई। यानी फिल्म को वीकेंड का पूरा फायदा मिलना शुरू हो गया है। शुरुआत आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने 11वें दिन 7 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म अब तक कुल 103.21 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। वहीं, रविवार को भी फिल्म को छुट्‌टी का खूब फायदा मिलता दिख रहा है।

इस फिल्म में क्या है खास

बता दें कि फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ एक लव स्टोरी है, जिसमें डायरेक्टर लव रंजन ने नए जमाने का टच लगाया है। फिल्म में रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी है, जो शानदार लगी। फैंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आई है। साथ ही कॉमेडियन अनुभव बस्सी भी है, जिन्हें भी लोगों ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च किए थे जो फिल्म ने कमा लिए हैं। अब फिल्म जो भी कमाएंगी वह बोनस होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *