TGC Recruitment 2023: इंडियन आर्मी में टीजीसी यानी ट्रेड टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कुल 138 पदों पर भर्ती निकाली है। भारतीय सेना ने जनवरी 2024 बैच की भर्ती के लिए यह अधिसूचना जारी की है। जिसके तहत टीजीसी में 138 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 अप्रैल 2023 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीक 17 मई 2023 है। ऐसे में उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए अभी समय है।
इस भर्ती के लिए केंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती को लेकर आयु सीमा, पदों की संख्या संबंधी जानकारी नीचे दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू- 18 अप्रैल 2023 से
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 17 मई 2023
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदक को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। यानी सामान्य, ओबीसी, एससी और एसटी सभी वर्गों के लिए आवेदन निशुल्क है। सेना टीजीटी 138 परीक्षा 2023-24 के लिए आवेदक को केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
भर्ती से जुड़ी जानकारी
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित पुरूष उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड या शाखा में इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है। फाइनल ईयर के अपीयरिंग कैंडिडेट भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है। आयु सीमा का निर्धारण 01/01/2024 को आधार मानकर किया जाएगा।