Multibagger Stock: शेयर मार्केट में सही स्टॉक पर दांव लगाना कई गुणा रिटर्न दिला सकता हैं। वहीं दांव उलटा पड़ने पर भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। वहीं कुछ शेयर ऐसे भी होते हैं, जो अपने निवेशकों को मालामाल बना देते है। ऐसा ही एक स्टॉक है सेनलब इंडस्ट्रीज लिमिटेड। इस स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यह शेयर 19.64% तेजी के साथ 256.86 रुपए पर बंद हुआ था।
यह खबर भी पढ़ें:- रॉकेट बना यह पैनी स्टॉक, 27 रुपए के पार पहुंचा भाव, निवेशकों के चेहरों पर आई मुस्कान
1.20 रुपए से उछलकर 250 के पार पहुंचा यह शेयर
सेनलब इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Cenlub Industries Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। यह कंपनी इंडस्ट्रीयल प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है। यह कंपनी एक स्मॉल कैप कंपनी है। बता दें कि इस शेयर का भाव 31 मार्च 2004 में 1.20 पैसा था, जो वर्तमान में 256.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 19 सालों में इस शेयर में 17.000 फीसदी की तेजी आई है।
1 लाख के बन गए 1 करोड़
सेनलब इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Cenlub Industries Ltd) के शेयरों ने पिछले 19 सालों में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अगर उस अवधि के दौरान किसी निवेशक ने इस शेयर पर एक लाख रुपए का दाव खेला होता तो 1.70 करोड़ रुपए हो गई होती। मतलब एक लाख के दांव पर निवेशक आज करोड़पति बन गया होता। सेनलब इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को 19.64% के साथ 256.80 रुपए पर पहुंच गया है।
पिछले 5 साल में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
पिछले पांच साल में सेनलब इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Cenlub Industries Ltd) के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 115 % का तकड़ा रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्टॉक पर 1 लाख रुपए लगाया होता तो आज 2.15 लाख का मालिक होता। पिछले 6 महीनें में इस शेयर ने 88.82 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 257.55 रुपए पर पहुंच गया है और 52 वीक का सबसे लो स्तर 90 रुपए है।