अलवर के भिवाड़ी में एक्सिस बैंक (Axis bank news) के सामने तीन बाइक पर छह लोग आकर रुके, औऱ आते ही कर्मचारियों को बंधक बना लिया। देखते ही देखते तीस मिनट में सवा करोड़ लूट ले गए। इसमें 70 लाख की नकदी और 50 लाख का सोना ले उड़े। पुलिस कल से इन लुटेरों की तलाश में है। लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा। लेकिन इस पूरी घटना को अंजाम कैसे दिया गया इसके फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है। बता दें कि अलवर के रीको चौक स्थित एक्सिस बैंक में यह वारदात हुई थी।
बैंक से लिए सीसीटीवी फुटेज
बैंक कर्मचारियों ने बताया कि डकैतों ने आते ही सभी बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया था। और लूटपाट शुरू कर दी थी। वहीं SP ने बताया कि पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है। बैंक से सीसीटीवी फुटेज लिए गए हैं। बाइक और हुलिए के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। वे जिस रास्ते से आए थे, उसके बारे में भी जानकारी मिल गई है। टीमों को आरोपियों की तलाश में लगा दिया गया है। जल्दी ही वे पकड़े जाएंगे।
आते ही ले ली लॉकर की चाबी
बैंक कर्मियों ने पुलिस को बताया कि करीब 10 बजे बैंक खुला ही था। डकैत बाइक से आए थे। इनके चेहरे पर मास्क लगा था। इनके पास हथियार थे। बैंक में घुसते ही डकैतों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया और लॉकर की चाबी ले ली। कर्मचारियों ने बताया कि डकैत अपने साथ बैग भी लेकर आए थे। लॉकर में जितने रुपए और गोल्ड मिला वो लेकर फरार हो गए।
NCR में इस तरह के गैंग के ऑपरेट होने की लगी थी भनक- SP
भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी एक्सिस बैंक की शाखा में घुसे और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार आरोपियों ने बैंक के स्ट्रांग रूम से करीब 70 लाख रुपए की नकदी और 40-50 लाख रुपए का सोना लूट लिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों का पता लगाने के लिए टीमों का गठन किया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने महज 30 मिनट में डकैती को अंजाम दिया। इसके बाद डकैत मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि इस तरह का गैंग 3-4 महीनों में सक्रिय हुआ है। इनके NCR इलाकों में ऑपरेट होने की भी खबर मिली थी। पुलिस और क्यूआरटी टीम के जवानों की ओर से भिवाड़ी की बैंकों में जाकर गार्डों को आगाह करने कर सिक्योरिटी सिस्टम को बढ़ाने की तैयारी थी। लेकिन इससे पहले ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया।