सिर्फ 10 रनों पर सिमट गई ये टीम, 2 गेंदों में हासिल किया लक्ष्य, तुर्की का शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ा

टी-20 क्रिकेट इतिहास में आइल ऑफ मैन की टीम ने सबसे कम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 26 फरवरी को यह मुकाबला स्पेन के…

image 2023 02 27T195610.385 | Sach Bedhadak

टी-20 क्रिकेट इतिहास में आइल ऑफ मैन की टीम ने सबसे कम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 26 फरवरी को यह मुकाबला स्पेन के खिलाफ खेला गया था। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए आइल ऑफ मैन की टीम ने 8.4 ओवर में सिर्फ 10 रन पर सिमट गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पेन ने 0.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 13 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। बता दें कि स्पेन ने यह सीरीज 5-0 से अपने नाम दर्ज की है।

बिना खाता खोले आउट हुए आइल ऑफ मैन की टीम के सात खिलाड़ी

आइल ऑफ मैन के सात बल्लेबाज स्पेन के खिलाफ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। टीम के लिए जोसेफ बरोज ने सबसे अधिक 4 रन बनाए। स्पेन की टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज अतीफ महमूद ने 4 विकेट लेकर आइल ऑफ मैन टीम की कमर तोड़ दी। इनके अलावा मोहम्मद कामरान ने भी 3 विकेट और लोर्न बर्न्स ने 2 विकेट चटकाने में सफल रहे।

image 2023 02 27T195711.714 | Sach Bedhadak

टीम ने अबतक सिर्फ 8 टी-20 मैच जीते है

बता दें कि आइल ऑफ मैन की टीम ने अबतक 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें 8 मैचों में जीत दर्ज की है ओर सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ है। आकड़ों की देखें तो टीम ने साइप्रस के खिलाफ अपने 3 मुकाबले जीते है, जबकि उसने एस्टोनिया को 2 बार शिकस्त दी है। इसके अलावा 1-1 बार रोमानिया, सर्बिया और तुर्की को भी शिकस्त दी है।

image 2023 02 27T195634.703 | Sach Bedhadak

बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के नाम था ये शर्मनाक रिकॉर्ड

बता दें कि इससे पहले टी20 क्रिकेट में सिडनी थंडर के नाम सबसे कम रन बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज था। 2022-23 के सीजन में सिडनी थंडर की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 15 रन पर सिमट गई थी। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स 139 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर्स की टीम 5.5 ओवरों में 15 रन पर सिमट गई थी। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर था। इससे पहले यह रिकॉर्ड तुर्की के पास था जो 2019 में चेक गणराज्या के खिलाफ 21 पर आलआउट हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *