भारतीय कंपनी फायर बोल्ट ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire Boltt Gladiator को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। देसी कंपनी की यह घड़ी सभी मायनों में Apple की स्मार्टवच Apple Watch Ultra से बेहतर है। इसमें कई एडवांस्ड फीचर भी दिए गए हैं जो किसी अन्य घड़ी में नहीं है। यह बजट में भी ऐप्पल की घड़ी से काफी सस्ती है। जानिए इस घड़ी के फीचर्स औऱ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में
Fire Boltt Gladiator में मिलेंगे ये फीचर्स
नई Fire Boltt Gladiator घड़ी में एचडी रिजोल्यूशन केसाथ 1.96 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो अल्ट्रा-नैरो फ्रेम डिजाईन है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है। यानि इसके जरिए स्मार्टवॉट यूजर्स सीधे फोन कर सकेंगे।
नई घड़ी IP67 रेटिंग के साथ आती है और डस्ट रेजिस्टेंट, वॉटर रेजिस्टेंट और क्रैक रेजिस्टेंट है। फायर बोल्ट ग्लेडिएटर में 1.96 इंच का डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसमें वर्किंग क्राउन है। यह घड़ी कई हेल्थ फीचर्स से भी युक्त है। यह 123 स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करी है। इसमें हार्ट रेट मोनिटर औऱ ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सेंसर से युक्त हैं।
इसमें 5 जीपीएस असिस्टेड मोड है, इनमें जीपीएस रनिंग, जीपीएस वॉकिंग, जीपीएस साइक्लिंग, जीपीएस ऑन फुट और जीपीएस ट्रेल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह घडी 7 दिनों की बैटरी लाइफ और 20 दिन का स्टैंड बाय टाइम देती है। कंपनी का दावा है कि Fire Boltt Gladiator फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, यह सिर्फ 10 मिनट में इतना चार्ज हो जाती है कि अगले 24 घंटे तक चल सकती है।
यह होगी नई Fire Boltt Gladiator की कीमत
यह स्मार्टवॉच उपयोगकर्ताओं को 8 मेनू लेआउट में से किसी एक का सलेक्शन करने की सुविधा भी देती है। यह घड़ी अमेजन पर 30 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से खरीदी जा सकेगी। इस घड़ी की कीमत भारत में मात्र 2499 रुपए रखी गई है