Crime News: शहर का सबसे व्यस्तम इलाका सिणधरी रोड़ दिन दहाड़े सरेआम गोलियों की आवाज से उस वक्त गूंज उठा. जब सड़क पर अचानक साइड को लेकर उपजे विवाद के बाद युवक ने सामने से आने वाली गाड़ी में सवार युवक पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में करण सारण नाम के युवक के पैर में गोली लग गईं. युवक वकील है और पूर्व सरपंच का पुत्र है. घायल वकील को गाड़ी में बैठा साथी उसी की गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचाया. मौके पर मौजूद किसी युवक ने पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया बाड़मेर पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल को मुआयना किया. उन्होंने अलग अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू करवा दी है. बाड़मेर पुलिस उप अधीक्षक रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवक का नाम करण है. वह पूर्व सरपंच मानाराम का बेटा है. गोली उसके पैर में लगी है. गोली मारने वाली की पहचान करणाराम के रूप में हुई है. पीड़ित और आरोपी दोनों एक ही गांव के निवासी है।
प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश के चलते गोली मारने की बात सामने आ रही है. यह रंजिश क्या थी इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. करण रविवार को सिणधरी चौराहे पर स्थित दुकान पर बैठा था. उसी समय उस पर फायर किया गया. गनीमत रही कि गोली उसके पैर में लगी जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. आरोपी एक स्कॉर्पियो में सवार होकर आया था. फायरिंग करने के बाद वह वहां से फरार हो गया.
दिनदहाड़े बीच चौराहे गोली चलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई. बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को नामजद कर लिया है. पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही है. घायल युवक के बयान दर्ज होने के बाद हमले के वास्तवितक कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस आरोपी की संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.