Jaipur News: जयपुर में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ राख, जान बचाने के लिए भागे मजदूर

Jaipur News: जयपुर के मंगलम इंडस्ट्रीज इलाके में एक सैनिटरी नैपकिन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर…

fire in jaipur jpg 1731766104983 1731766105972 600x338 1 | Sach Bedhadak

Jaipur News: जयपुर के मंगलम इंडस्ट्रीज इलाके में एक सैनिटरी नैपकिन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया. आग की लपटें देख फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और उसमें रखा सामान और मशीनें पूरी तरह जलकर राख हो गईं.

मनोहरपुरा थाना इलाके की घटना

सैनिटरी नैपकिन फैक्ट्री मनोहरपुर थाना इलाके के अधीन आती है इस घटना की सूचना मिलने के बाद मनोहरपुर थाना और चोमू से करीब आधा दर्जन दमकल गाड़ियों की मदद से लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया.

45 मजदूर करते थे फैक्ट्री में काम

सीआई राजेन्द्र यादव ने बताया- अशोक चौधरी की यहां पर दो फैक्ट्री हैं. आग लगने वाली फैक्ट्री में 45 मजदूर काम करते हैं. शॉर्ट सर्किट से जैसे ही आग लगी जो मजदूर लंच पर नहीं गए थे, वे भी बाहर निकल भागे. अशोक चौधरी मौके पर पहुंच गए. फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान अधिक है. इसलिए अभी तक केवल 60 प्रतिशत आग को कंट्रोल किया गया है. सभी मजदूर सुरक्षित हैं.