Ajmer Pushkar Mela 2024: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की बड़ी घोषणा, काशी-विश्वनाथ और अयोध्या की तर्ज पर विकसित होगा पुष्कर

Ajmer Pushkar Mela 2024: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी शुक्रवार शाम ब्रह्मा जी की नगरी में तीर्थराज पुष्कर सरोवर पर महा आरती में शामिल हुईं.…

8d8jj7ug diya kumari | Sach Bedhadak

Ajmer Pushkar Mela 2024: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी शुक्रवार शाम ब्रह्मा जी की नगरी में तीर्थराज पुष्कर सरोवर पर महा आरती में शामिल हुईं. वहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर ईश्वर का आशीर्वाद लिया और फिर पुष्करवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया. डिप्टी सीएम ने कहा, ‘केंद्र और राजस्थान सरकार मिलकर काशी-विश्वनाथ और अयोध्या की तर्ज पर पुष्कर को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेगी.

प्राचीन धरोहर को सहेजा जाएगा

बता दे कि पुष्कर मेले में दिया कुमारी ने कहा कि पुष्कर सिर्फ राजस्थान के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए आस्था और विश्वास का केंद्र है. इसे एक वैश्विक धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रयास कर रही है. विकास कार्यों में आधुनिक सुविधाओं का समावेश करते हुए यहां की परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजा जाएगा. राजस्थान सरकार ने पुष्कर के विकास के लिए एक प्लान तैयार किया है, जिसे केंद्र सरकार के सहयोग से इम्प्लिमेंट किया जाएगा.

2019 के मुकाबले इस बार श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या

इस दौरान, दिया कुमारी ने कार्तिक पूर्णिमा के साथ सम्पन्न हुए ऐतिहासिक पुष्कर मेले के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बार पुष्कर मेला 2019 के बाद सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने में सफल रहा. मेले के सात दिनों में छह लाख से अधिक घरेलू श्रद्धालु और 20,000 विदेशी पर्यटक शामिल हुए, जो 2019 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया मील का पत्थर साबित हुआ.

सबसे ऊंचा घोड़ा और सबसे महंगा भैंसा भी मेले में आए

इस बार पुष्कर मेले में दुनिया का सबसे ऊंचा घोड़ा कर्मदेव भी पहुंचा. घोड़े के मालिक गुरु प्रताप सिंह गिल ने बताया कि कर्मदेव दुनिया का सबसे ऊंचा घोड़ा है और इसके पिता द्रोणा है इसके दादा शानदार और परदादा आलीशान है. कर्मदेव की उम्र 4 साल 3 महीने है और ऊंचाई 72 इंच है जिसकी बोली मेले में 11 करोड रुपए लगी थी लेकिन मलिक ने इसे नहीं बेचा.

पुष्कर मेले में घोड़े ही नहीं सभी पशु आ रहे हैं. जो अपनी-अपनी नस्ल में सबसे बेहतर हैं. वहीं कुछ दिन पहले पुष्कर मेले में 1500 किलो वजनी अनमोल नाम के भैंसे की धमाकेदार ली थी. जो बहुत चर्चा का विषय बना रहा था. भैंसे अनमोल की कीमत करीब 23 करोड़ बताई गई थी. भैंसे के मालिक ने बताया था कि ये रोजाना का 2 हजार का खाना खाता है और इसकी देखभाल के लिए 4 लोग लगे हुए हैं.