सोलर ग्लास बनाने वाली कंपनी बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी देखने को मिली है। 24 जनवरी 2024 को यह शेयर 11 फीसदी की तेजी के साथ 52 वीक के नए हाई पर जा पहुंचा हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर मंगलवार को भी 19 फीसदी की ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली थी। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों ने पिछले कुछ साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 17 पैसे से बढ़कर 600 रुपए के पार पहुंच गए हैं।
यह खबर भी पढ़ें:– साल 2024 के पहले आईपीओ ने किया कमाल, पहले दिन निवेशकों को हुआ 4 लाख रुपए का फायदा
PM मोदी के इस घोषणा के बाद आई शेयरों में तेजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार 1 करोड़ घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगायेगी। इस प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना चालू की जायेगी। पीएम मोदी के इस घोषणा के बाद मंगलवार को सोलर कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के अलावा अन्य ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।
20 साल में 17 पैसे से चढ़कर 600 रुपए के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर
बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड (Borosil Renwables Ltd) के शेयरों में पिछले एक साल में अच्छी-खासी तेजी दर्ज की गई है। बता दें कि पिछले एक साल पहले यानी 24 जनवरी 2023 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेज (BSE) पर 474.80 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 600 रुपए के पार पहुंच गया है। वहीं पिछले 20 साल में यह शेयर 17 पैसे से लेकर 600 रुपए के पार पहुंच गया है। बता दें कि 22 जनवरी 2004 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 17 पैसे के भाव था, जो वर्तमाने में बढ़कर 600 रुपए के पार पहुंच गया है।