JEE Main Result 2022 : जेईई मेन के दूसरे सेशन के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। JEE Main की परीक्षा 25 जुलाई से 30 जुलाई के बीच हुई थी। इस परीक्षा में लगभग 6 लाख 29 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। दो पालियों में हुई इस परीक्षा के दूसरे सेशन का परिणाम आज NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आ अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
1-सबसे पहले jeemain.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाएं
2-यहां पेज के सबसे नीचे Candidate Activety के बॉक्स में जाएं
3-यहां आपको दो लिंक दिखेंगे, एक पहले सेशन के रिजल्ट का और दूसरे सेशन के रिजल्ट का
4-अब Download Score Card Of Jee Main पर क्लिक करें
5-आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा जिसमें आपके अपना Application No., DOB, औऱ सिक्योरिटी पिन डालना होगा
6-सारी Information डालने के बाद आप Submit पर क्लिक करें
7-आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा, इसे Download कर लें या Print निकाल लें