IND vs WI : भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज से शुरु होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल हारने के बाद भारत का यह पहला मैच है। जो भारतीय दृष्टिकोण से काफी अहम है। वहीं वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज के पास सम्मान बचाने की प्रतिस्पर्धा है, क्योंकि वेस्टइंडीज पिछले तीन दशक से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। आइए जानते है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते है।
यह खबर भी पढ़ें:- ICC ODI WC 2023 : CAB ने वर्ल्ड कप के मैचों की लिस्ट की जारी, जानिए भारत-पाकिस्तान की टिकट की प्राइस
जानिए कब कहां पर खेले जायेंगे टेस्ट सीरीज के मैच
(1) भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा।
(2) भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20-25 जुलाई के बीच क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगा, वहीं इस मुकाबले का टॉस आधे घंटे पहले मतलब शाम 7 बजे होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर होगा, जहां आप डीडी फ्री डिश पर मुक्त में टेलिकास्ट देख सकते हैं।
भारत-वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट की Live Streaming कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोसिनेमा पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप फैनकोड ऐप पर भी देख सकते है। जबकि फैनकोड के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे। वहीं Jio Cinema पर कम से कम 2 भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी।