IPL 2023 : ऑरेंज कैप-पर्पल कैप की दौड में बड़ा बदलाव, इन 2 खिलाड़ियों ने किया धमाल

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का आधा भाग खत्म हो चुका है। इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को 14-14 मुकाबले खेलने…

IPL 01 1 | Sach Bedhadak

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का आधा भाग खत्म हो चुका है। इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को 14-14 मुकाबले खेलने हैं और इनमें से 7-7 मुकाबले सभी टीमों ने खेल लिए हैं। इस मेघा टूर्नामेंट में कुल 70 मुकाबले होने है और इनमें से 35 मुकाबले 25 अप्रैल 2023 तक खेले जा चुके है। इसके बाद जो आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड में है। ऑरेंज कैप में टॉप 5 में 3 क्रिकेटर विदेशी और 2 भारतीय हैं, जबकि पर्पल की की दौड में टॉप 5 में 4 भारतीय और एक विदेशी क्रिकेटर है।

यह खबर भी पढ़ेंं:- Arjun Tendulkar को आईपीएल में पहली बार मिला बैटिंग का मौका, गगनचुंबी छक्का जड़कर जीता फैंस का दिल, देखें Video

image 106 | Sach Bedhadak

ऑरेंज कैप पर फाफ डुप्लेसिस का कब्जा
आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप की दौड़ बड़ी दिलचस्प बनी हुई है। हालांकि ऑरेंज कैप पर डुप्लेसिस का कब्जा है। जिन्होंने 7 मुकाबलों में 405 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सीएसके के डेवन कॉनवे हैं। उन्होंने 7 मैचों में 314 रन बनाए है। वहीं तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का है। जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक 306 रन बनाए है। वहीं चौथे नंबर पर शुभमन गिल है, उन्होंने 284 रन बनाए है। वहीं विराट कोहली 279 रन के साथ 5वें नंबर पर है। (1) फाफ डुप्लेसिस- 405 रन। (2) डेवन कॉनवे-314 रन। (3) डेविड वॉर्नर- 306 रन। (4) शुभमन गिल- 284 रन। (5) विराट कोहली-279 रन।

rashid khan | Sach Bedhadak

पर्पल कैप पर राशिद खान का कब्जा
वहीं आईपीएल 2023 में पर्पल कैप पर राशिद खान का कब्जा है। उन्होंने MI के खिलाफ 2 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ दिया है। वहीं मोहम्मद सिराज 13 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं तीसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह का है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 13 विकेट निकाले हैं। वहीं युजवेंद्र चहल और तुषार देशपांडे 12-12 विकेट के साथ चौथे और 5वें नंबर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *