एक ही दिन में चार विषयों के रिजल्ट का इंतजार खत्म, अब दो शेष

REET लेवल-2 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी और उर्दू, सिंधी सब्जेक्ट का रिजल्ट।

reet level 2 result | Sach Bedhadak

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को एक साथ रीट लेवल2 के चार विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया। बोर्ड ने रीट लेवल-2 अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी और सिंधी विषय का रिजल्ट जारी कर पदों से दोगुने अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है। डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्तियांदी जाएंगी। अंग्रेजी के 8782, उर्दू के 806, पंजाबी के 272 और सिंधी विषय के 9 पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

नियुक्ति 15 अगस्त तक दिए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने अब तक लेवल-1 और लेवल-2 के 6 विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है। शेष रहे हिंदी व संस्कृत विषय का परिणाम भी अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है। इसके बाद जून महीने में ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

यह खबर भी पढ़ें:-प्रदेश में साल 2018 के बाद अब निकली विज्ञप्ति, 13,184 सफाईकर्मियों की होगी भर

जल्द जारी होगी फाइनल आंसर की

चार विषयों का रिजल्ट जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को इन विषयों की फाइनल आंसर की का इंतजार है। बोर्ड इससे पहले लेवल-1 और लेवल-2 के 3 विषयों मंे कु ल 14 सवाल डिलीट कर चुका है। अंग्रेजी, उर्दू, पं र्दू जाबी व सिंधी के पेपर से भी यदि सवाल डिलीट किए जाते हैं तो प्रकाशित सूची में फे रबदल हो सकता है।

कटऑफ- इंग्लिश

सामान्य 195.0623
ओबीसी 179.5511
ईडब्ल्यूएस 174.4985
एमबीसी 145.7495
एससी 149.1216
एसटी 105.4664

कटऑफ- उर्दू

सामान्य 187.6667
ओबीसी 180.3849
ईडब्ल्यूएस 167.4722
एमबीसी 56.3333
एससी 41.5238
एसटी 48.7143

यह खबर भी पढ़ें:-नौ दिन की ‘साधना’के बाद मजबूती से देशसेवा को निकलेंगे कैडेट्स

कटऑफ- सिंधी

सामान्य 191.7627
ओबीसी 188.7006
ईडब्ल्यूएस – NA
एमबीसी – NA
एससी 122.6554
एसटी 67.4011

कटऑफ- पंजाबी

सामान्य 202.8088
ओबीसी 196.8929
ईडब्ल्यूएस 181.2972
एमबीसी 134.5374
एससी 184.2742
एसटी 118.7362

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *