पॉपुलर ट्रेड में एडमिशन मुश्किल हो तो ‘ऑफबीट’ट्रेड्स देंगे सक्सेस की गारंटी

इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए सक्सेस पाने का जरिया बन सकती हैं नई स्ट्रीम।

| Sach Bedhadak

जयपुर। इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद हर स्टूडेंट अच्छे कॉलेज से, अच्छे ट्रेड में इंजीनियरिंग करना चाहता है। सीमित सीट्स के चलते ये संभव नहीं है कि हर स्टूडेंट को उसकी मनपसंद या बेस्ट ट्रेड मिले। ऐसे में ‘ऑफबीट’ ट्रेड्स, जिनकी डिमांड स्पेसिफिक इंडस्ट्रीज में काफी है लेकिन एडमिशन के लिए बहुत ज्यादा कॉम्पीटिशन नहीं है, स्टूडेंट्स की मुश्किल हल कर सकते हैं। हमने एक्सपर्ट्स से बात की तो सामने आए हैं कुछ बेस्ट ऑफबीट ट्रेड्स जिनको लेकर स्टूडेंट्स अच्छे कॅरियर की गारंटी पा सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-4712 पदों पर होगी पोस्टिंग: रीट लेवल-2- SST का रिजल्ट हुआ घोषित

एथिकल हैकिंग

एथिकल हैकिंग का क्षेत्र इंजीनियरिंग में पिछले काफी समय से फे मस है। एथिकल हैकिं ग का उद्देश्य किसी संभावित हमले को कम करने या समाप्त करने के प्रयास में कं प्यूटर या नेटवर्क पर संभावित खतरों की पहचान करना है। इसमें ट्रेंड इंजीनियर्स की सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के साथ ही अन्य कई इंडस्ट्रीज में भारी मांग है।

यहां कर सकते हैं पढ़ाई

IIT हैदराबाद
IIT गुवाहाटी
IIT इलाहाबाद
IIT दिल्ली,
JNTU हैदराबाद
NIT भोपाल

एनर्जी इंजीनियरिंग

पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों की कमी को पूरा करने के लिए ऊर्जा के विभिन्न वैकल्पिक स्रोत विकसित करने की आवश्यकता है। इस नई चुनौती का सामना करने के लिए पिछले दशक में ऊर्जा इंजीनियरिंग की एक नई शाखा विकसित हुई है। ऊर्जा इंजीनियर ऊर्जा उपयोग या लागत को कम करने के लिए डिज़ाइन की गई परियोजनाओं पर काम करते हैं। इसमें डिजाइनिंग, निर्माण, मूल्यांकन आदि शामिल है।

यहां कर सकते हैं पढ़ाई

IIT मुम्बई
IIT खड़गपुर

नेवल इंजीनियरिंग

दुनिया भर में बड़ी मात्रा में कच्चा माल और निर्मित सामान जहाजों के माध्यम से पहुंचाया जाता है।नेवल इंजीनियर यह सुनिश्चित करते हैं कि समुद्र में हर जहाज सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचे। नेवल आर्किटेक्चर एं ड ओशन इंजीनियरिंग से नौसेना में शामिल होने का भी अवसर मिलता है।

यहां कर सकते हैं पढ़ाई

अन्तरराष्ट्रीय समुद्री अकादमी, चेन्नई
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कोचीन
जहाज निर्माण प्रौद्योगिकी संस्थान, गोवा

यह खबर भी पढ़ें:-JEE-Advanced आज, देशभर में 1.9 लाख स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

एग्रीकल्चर एंड फूड इंजीनियरिंग

यह विज्ञान की वह शाखा है जो कृषि और खाद्य वस्तुओं में परिणाम बढ़ाने के लिए इंजीनियरिंग कौशल और प्रौद्योगिकी का उपयोग करती है। साथ ही, यह कठिन परिश्रम को कम करने में मदद करता है और कृषि के विकास पर काम करती है। इंजीनियरिंग की यह शाखा भारत जैसे देशों में बढ़ रही है जहाँ की 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी कृषि पर निर्भर है।

यहां कर सकते हैं पढ़ाई

इलाहाबाद कृषि संस्थान
मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय
महात्मा फुले कृषि विश्वविद्यालय
CAEPHT

साउंड इंजीनियरिंग

इंजीनियरिंग का यह डोमेन रिकॉर्डिंग, संपादन और विभिन्न उद्देश्यों के लिए ध्वनियों का उपयोग करने के तकनीकी और रचनात्मक पहलुओं से संबंधित है। साउंड इंजीनियर साउंड रिकॉर्डिंग या प्रसारण उपकरण के संचालन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसके लिए उत्कृष्ट कं प्यूटर कौशल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ काम करने की दक्षता की आवश्यकता होती है।

यहां कर सकते हैं पढ़ाई

IIT खड़गपुर
NIFFA कोलकाता
FTII पुणे
एशियन एके डमी ऑफ
फिल्म एंड टेलीविजन, दिल्ली
रामोजी फिल्म एंड टेलीविजन अकादमी, हैदराबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *