रॉकेट बना यह पैनी स्टॉक, 27 रुपए के पार पहुंचा भाव, निवेशकों के चेहरों पर आई मुस्कान

शेयर मार्केट में कई पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। ऐसा ही एक शेयर रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) है।…

Rama | Sach Bedhadak

शेयर मार्केट में कई पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। ऐसा ही एक शेयर रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) है। इस कंपनी का कारोबार आयरन और स्टील से जुड़ा है। पिछले 5 दिनों में इस कंपनी के शेयर में 3.97% गिरावट दर्ज की गई है। 1 अप्रैल 2023 को इस कंपनी का शेयर 4.90% की तेजी के साथ 27.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

रामा स्टील ट्यूब्स का शेयर 52 वीक का हाई लेवल 46.10 रुपये और 52 वीक का सबसे कम 12.24 रुपये पर था। इस कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,296.85 करोड़ रुपये हो गए है। बता दें कि शेयर की कीमत अप्रैल 2020 में 85 पैसे थी, जो वर्तमान में बढ़कर 27.85 रुपये पर पहुंच गई है।

image 3 | Sach Bedhadak

एक साल में दिया मल्टीबैगर रिटर्न

रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) के शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशको को 106.76% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 2 साल में इस शेयर ने 850% का रिटर्न दिया है। इसके अलावा तीन साल में इस शेयर में 3450 फीसदी की तेजी आई है।

image 4 | Sach Bedhadak

जानिए दिसंबर तिमाही के नतीजे
रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) एक स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब कंपनी है। कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ ब्रिकी की है। FY23 की 9 महीने की अवधि के लिए बिक्री 1 साल पहले के 71,071 टन की तुलना में 1,31,824 टन रही है। कंपनी ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म अवधि के लिए 35 लाख करोड़ टोटल कमाई दर्ज की। कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान 7.4611 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *