मालामाल बना देगा इस फाइनेंस बैंक का शेयर, एक्सपर्ट बोल- खरीद लो, 20% का होगा मुनाफा

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर ने पिछेल एक साल में अपने शेयरधारकों को 74.64% शानदार रिटर्न दिया है। फाइनेंशियल ईयर 2023 की मार्च तिमाही…

ujjivan | Sach Bedhadak

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर ने पिछेल एक साल में अपने शेयरधारकों को 74.64% शानदार रिटर्न दिया है। फाइनेंशियल ईयर 2023 की मार्च तिमाही के नजीजे जारी हो गए है। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ में शानदार बढ़ोतरी हुई है। ब्रोकरेज ने भी इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस तय करने के साथ ही Buy रेटिंग दी है। मतलब है कि कंपनी ने इस शेयरों को खरीदने की सलाह दी गई है। इस कंपनी का मार्केट कैप 5718 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख

image 70 | Sach Bedhadak

टारगेट प्राइस
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में अभी जबरदस्त तेजी आयेगी। इस स्टॉक की कीमत 45 रुपए तक जा सकती है। ब्रोकरेज ने शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इसी प्रकार शेयरखान ने शेयर के लिए 39 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं एमके ब्रोकरेज ने भी इस शेयर के लिए 38 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है।

image 71 | Sach Bedhadak

शानदार रहा मार्च तिमाही के नतीजे
फाइनेंशियल ईयर 2023 की मार्च तिमाही में मुनाफा करीब 309.50 करोड़ रहा था, जो साल 2022-23 की इसी अवधि में 126.52 करोड़ से 144.62% ज्यादा है। मार्च तिमाही के दौरान बैंक का अदायगी 6001 करोड़ रहा है। वहीं फाइनेंशियल ईयर के दौरान यह 20037 करोड़ था।

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक शेयर की कीमत में करीब 4.79% की तेजी के साथ 30.65 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले पांच दिनों में यह शेयर 7.73% उछल चुका है। वहीं पिछले 6 महीनों में 10.85% और सालभर में 74.64% का शानदार रिटर्न दिया है। YTD में इस साल यह शेयर 2.51% चढ़ गया है। इसका 52 वीक में हाई लेवल 33.50 रुपए और 52 वीक का सबसे लो लेवल 13.50 रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *